Success shayari | 71+सफलता कि वायरल शायरी

setmarathi.com

Success shayari

Success shayari: सफलता क्या है? हर आदमी के नजरयी से सफलता अलग अलग हो सकती है, किसी के लिये प्यार पाना यही सफलता हो, किसी के लिये अच्छी नौकरी पाना, किसी के लिये पढाई मे अच्छे अंक लाना, किसी के लिये अपने मां बाप को खुश रखना, किसी के लिये पुरी दुनिया घूम कर आना तो किसी के लिये अपने जीवन मे बहुत धन दौलत कमाना! सबका अपना अपना दृष्टीकोण होता है, पर सफल होणे के लिये लगती है मेहनत|

आप अगर सफलता के संबंधित शायरी खी खोज कर रहे हो, तो हम आपको अपने सपने पुरे करणे मे मदत करणे वाले हमारी शायरी कि मदत से, यह शायरी आपका होसला बढाएगी और आपको अपने सपनो कि तरफ ले जायेगी!

कल ना हम होंगे ना कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुइ यादो का सिलसिला होगा,
जो लम्हे चालू है उन्हे हसकर बिता ले
न जाणे कल जिंदगी का क्या फैसला होगा!

*

Success shayari in hindi

जिंदगी हसीन है जिंदगी से प्यार करो
अगर हो रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतजार है आपको
बस तुम रब पर भरोसा ओर खुद पर एतबार करो!

जिंदगी बहुत कुच सीखाती है
थोडा रुलाती है, थोडा हसाती है,
खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना
क्योंकी अंधेरे मे तो परछाई भी साथ छोड जाती है!

रख भरोसा खुद पर, तू क्यू धुंडते है फरीशते,
पंचीयो के पास कहा होते है नक्षे फिर भी धुढ लेते है रासते..!

तन्हा बैठ कर ना देख, हाथो की लकिर aपनी,
उठ, बांध कमर ओर लिख दे, तू खुद तकदिर आपनी!

गम ना कर जिंदगी बहुत बडी है
चाहत की महफिल बहुत बडी सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर के तो देक
ताकदिर खुद तुझसे मिलणे बाहर खडी है..!

जिन लोगो मे aकेले चलणे के हौसले होते है,
एक दीन उनके पीछे ही काफिले होते है!

सबसे बडा रोग
क्या कहेंगे लोग,
ये आसमान का इशारा है
कल का सूरज तुम्हारा है!

सफलता को सर पर चडने ना दे,
ओर सफलता को दिल में उतरणे ना दे!

कभी खुशियाली कभी उदासी होगी
कभी जित तो कभी हार होगी,
यह जिंदगी की सडक है साहब
तुम कितणी कोशिश करने लो धीरे धीरे ही पार होगी!

खुद से जितने की जीद है मेरी,
मुझे खुद से ही जितना है,
मैं भिड नहीं ही इस दुनिया की
मेरे अंदर ही एक जमाना है!

सफल लोग जब कुच करते है
तब अखबार मे हेड लाईन बनता है,
ओर असफल लोग जब सफल बनते है
तो इतिहास बनता है..!

जब आखो मे अरमान मान लिया
मंजिल को अपना मान लीया,
फिर मुश्किल क्या ओर आसान क्या
बस ठाण लिया तो ठाण लीया..!

*

Success motivational shayari

अगर आप अपने आप पर हि भरोसा नही करोगे,

तो कोई और क्या खाक करेगा..!

अगर सुरज कि तरह जलना है,

तो रोज उगना भी तो पडेगा!

आदमी बडा हो या छोटा कोई भी फर्क नही पडता,

बस उस आदमी कि जिद बडी होनी चाहिये!

खून और पसीने से लिखनी

पडती है सफलता कि किताब…!

जितना कठीण संघर्ष होगा,

सफलता उतनी हि शानदार होगी..!

जिस काम मे काम करणे कि हद पार न हो,

वो काम किसी काम का नहि होता!

उम्मीद और विश्वास का छोटा स भीज

खुशियो के विशाल फलो से बेहतर और शक्ती शाली होता है!

आप अपने जीवन मे सफलता के लीएय,

इतना काम किजीये,

कि काम भी आपका काम देखकर थक जाये!

सुना है कि समंदर को बहुत गुमान आया हौ,

हमारी कश्ती उधर हि ले चलो,

जिधर तुफान आया है!

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जायेगा,

याद रखना कोई ना कोई पंख, काटने जरूर आयेगा!

कल से करेंगे यह शब्द आपको अपने जीवन मे,

कभी कामयाब नही होणे देते!

*

Student Success motivational shayari

कई सासे रोख रखी है तुम्हारी

कामयाब न होणे के लिये,

बस एक सांस चल रही है

तुम्हे कामयाब देखणे के लिये!

जिस दिन अपनी मेहनत का सिक्खा उचलेगा,

उस दिन हेड भी अपना और टेल भी अपना!

मुझ पर हसणे वाले लोग अब मुझ पर जलणे लगे है

मेरे खिलाफ खडे थे जो, आज मेरे पीछे खडे है,

मैने जिनको इंसान समझा था वो तो गिरगीट निकले,

मेरा वक़्त बदलते देख वो भी अपना रंग बदलणे लगे!

जब तक आप अपने आप को नही बद्लोगे,

तब तक आपने जिंदगी मे कूच नही बदलणे वाला!

मंजिल के रास्ते खुद अकेले हि पार किये जाते है,

मेले तो मंजिल पाने पर जमा होते है!

आगे बढने वाला व्यक्ती कभी किसी को नुकसान नही देता,

लेकीन जो दुसरो को नुकसान देता है,

वह कभी भी आगे नही बडता!

हम यह सोच कर अपने दर्द बाया नही करते,

यह दुनिया है यहा लोग दया नही करते!

हर पतंग को एक दिन कचरे के डब्बे मे जाणा होता है,

लेकीन जाणे से पहले उसे पुरा आसमान छुना होता है..!

सफलता कि यही तो खास बात है कि,

वह मेहनत करणे वालो पर फिदा हो जाती है!

सोचने से कहां मिलते है तमन्नाओ के शहर,

चलना भी जरुरी है, मंजिल पाने के लिये!

हथेली पर रख कर नसीब तू अपना

तू क्यू अपना मुकद्दर ढूढता है,

सिख कूच उस समंदर से,

जो टकराने के लिये पत्थर ढूढता है!

*

Success shayari

जो चीज आप को challenge करती है,

दर असल वही चीज आपको change करती है!

सपनो कि मंजिल पास नही होती

जिंदगी हर पर उदास नही होती,

खुद पर यकीन रखना, कभी कभी वो मिल जाता है

जिंदगी मे जिस कि कभी हम को आस नही होती!

Never give up in our life!

कश्ती डूब कर निकल सकती है

शमा बुझ कर भी जल सकती है,

तू मायुस न हो और अपने इरादे न बदल,

किस्मत तेरी किसी भी पल बदल सकती है!

ये कह कर मेरे दिल ने हौसले बढाये है,

गमो कि धूप के आगे ख़ुशी के साये है!

परिंदो को मिलेगी मंजिल एक दिन

ये फैले हुये उनके पर बोलते है,

और वही लोग रहते है खामोश अक्सर

जमाने मे जीन लोगो के हुनर बोलते है!

जो लोग सफर कि शुरुवात करते है

वो मंजील को पार करते है,

एक बार चलने का होसला तो रखो

मुसाफिरो का तो रास्ते भी इंतजार करते है!

मेरे जिगर मे हौसला और सिने मे जान बाकी है

अभी छुने के लिये पुरा आसमान बाकी है,

हार कर बीचमे मंजिल के बैठ्ने वालो

अभी तो और सखुत इम्तेहान बाकी है!

तू अपने आप पर रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,

प्यासे के पास चल कर समंदर भी आयेगा,

थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर

मंजिल भी आयेगी और मिलने का मजा भी आयेगा!

manjile unhi ko milti hai, jinke sapno me jaan hoti hai

sirf pankho se kuch bhi nhi hota, hausle se udaan hoti hai!

*

Success shayari hindi

सरफरोशी कि तमन्ना अब हमारे दिल मे है,

देखते है जोर कितना बाजू ए कातील मे है..!

*

अभी अंधेरी रात है, तो कल सावरा भी आयेगा,

तू बस मेहनत करता चल, तेरी सफलता का बसेरा भी आयेगा!

*

वो लोग जो शोर मचाते है भीड मे, भीड हि बन कर रह जाते है,

वही पा लेते है जिंदगी मे कामयाबी, जो खामोशी से काम कर जाते है!

*

सफलता के लिये एक बात बहुत खास है,

सफलता को भी मेहनत करणे वालो पर विश्वास है!

*

फिक्र न कर मेरे दोस्त,

दर्द गम और डर जो भी तेरे अंदर है,

खुद के पिंजरे से बाहर निकल कर के तो देख

फिर तू भी एक खुद सिकंदर है..!

अब ये हवाये हि करेंगी रोशनी का फैसला

जिस दिये मे जान होगी वो दिया रह जायेगा!

*

Success motivational shayari in hindi

यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,

हवा कि ओट भी ले कर चिराग जलता है!

हम को मिटा सके ए जमाने मे दम नही,

हम से जमाने खुद है जमाने से हम नही!

वक़्त आणे दे तुझे दिखा देंगे ए आसमा,

हम अभी से क्यू क्या बताये क्या हमारे दिल मे है!

तीर खाणे कि हवस है तो जिगर पैदा कर,

सरफारोशी कि तमन्ना है तो सर पैदा कर!

जो तुफानो मे पलते जा रहे है

वही दुनिया बदलते जा रहे है..!

*

सफलता क्या होती है? : एक बार सर steve vozniak ने कहां था, भारतीयो के लिये सफलता का मतलब है ठीक से पढाई करो, बढीया सी नौकरी पा लो, एक सुंदर और सुशील लडकी से शादी कर लो और उसके साथ अपना घर बसा लो, एक महंगी सी गाडी खरीद लो बस आदमी हो गया सफल!

लेकीन उनके द्वारा सफलता का मतलब है Happiness! जो इंसान अपने आप को हर हाल मे खुश रख सकता है वही इंसान आज सफल है!

*

हे पण वाचा

Life quotes in marathi | 121+जीवनावर वायरल सुंदर विचार

Positive thoughts in marathi | 100+ वायरल सकारात्मक विचार मराठीमध्ये

*

इन्हे पढे

Mahadev shayari | 91+महादेवजी कि खुबसुरत शायरी

Gam bhari shayari | 81+वायरल गम भरी शायरी

Love motivational shayari | 81+प्यार भरी वायरल प्रेरणादायी शायरी

धन्यवाद!

Share This Article