Shayari for teachers
Shayari for teachers: किसी ने गुरु के बारे मे सच हि कहां है कि गुरु मां बाप का एक रूप होता है, शिक्षक हमे स्कूल मे हि नही अपने जीवन मे कैसे आगे जाणा होता है यह भी सिखाते है, वैसे तो कहा जाता है कि हमारा पहला गुरु हमारी मां होती है! हम अपने जीवन मे गुरु को भगवान मानते है, जिस प्रकार कुंभार अपने मटको को आकर देता है ठीक उसी प्रकार गुरु भी अपने शिष्य के जीवन को सही आकार देता है, और अपने शिष्य का जीवन उज्ज्वल करणे मे अहम भूमिका निभाता है!
अगर आप भी अपने गुरु के लिये शायरी कि खोज कर रहे हो, तो आज के इस लेख मे हम आपजे लिये गुरु के उपर बेहतरीन शायरी पेश करने वाले है!
रास्ते तो दुनिया दिखाती है चलना तो गुरु सिखाता है,
अक्षर से हस्ताक्षर का सफर वही तय करता है!
*
teachers day shayari
गुरु वो मोन्बत्ती है जो अपने आप को जलाकर
ना जाणे कितनी जिंदगीयो को रोशन करता है!
*
गुरु वही जो जिना सिखा दे
आपसे अपनी पहचान करा दे,
मुश्कील से लडकर आगे बढ जाओ तुम
वह तुम्हे इतना समजदार बना दे!
गुमनामी के अंधेरो को भी हमारी पहचान बना देता है,
वो गुरु हि होता है जो हमे काबील बना देता है…!
गुरु केवल वो नही होता जो हमे कक्षा मे पढाये
बलकी वो हर इंसान गुरु होता है जो कूच ना कूच सिखाये!
*
अपनी जिंदगी गिरवी रख कर भी
ना चुका पायेंगे हम जिसका कर्जा,
मां बाप के इतना हि है
गुरु का भी उतणा हि महान दर्जा!
हमारा मार्गदर्शन करणे के लिये,
हमे प्रेरित करणे के लिये और
हमे वो बनाने के लिये
जो कि आज हम है! धन्यवाद!
अक्षर अक्षर हमे सिखाते है
शब्द शब्द का अर्थ बताते है,
कभी प्यार से तो कभी डाट से,
जीवन जिना हमे सिखाते है!
सत्य न्याय के पथ पर चलना शिक्षक हमे बताते है,
जीवन संघर्शो से लडणा शिक्षक हमे सिखाते है..!
*
भगवान को भी भगवान बनणे के लिये,
गुरु का हि ज्ञान काम आया था,
मां को सिर्फ इतना पता था कि चलना है
पर जिंदगी मे कहां चलना है ये गुरु को पता था!
माताये देती है नव जीवन, पिता सुरक्षा करते है,
लेकीन सच्ची मानवता शिक्षक जीवन मे भरते है!
एक बेहतरीन शिक्षक के साथ गुजारा हुआ एक दिन,
दिल लगाकर पढे हुये 1000 दिनो से बेहतर होता है!
अगर अपने जीवन मे कूच पाना हो तो,
हमेशा अपने शिक्षक का सन्मान करणा सिखो!
गुरु का महत्व कभी होगा न कम
भले करले कितनी भी उन्नती हम..!
*
Shayari for teachers
आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मै अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय अपना सहारा, जब मुझे लगा मै जीवन मे हारा!
अहंकार को हटाकर प्रकाश कि और ले जाणे वाले होते है गुरु,
जीवन कि राह दिखाने वाला गुरु, इंसान को इंसान बनता है गुरु!
गुमनामी के अंधेरे मे था, पहचान बना दिया,
दुनिया के गमो से मुझे अंजान बना दिया!
जिसे देता है हर व्यक्ती सन्मान,
जो करता है वीरो का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को करते है हम प्रणाम!
अज्ञान को मिटाकर ज्ञान का दीपक जलाया,
गुरु कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाया है!
जल जाता है वो दिये कि तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कूच इसी तरह से हर गुरु
अपना फर्ज निभाता है!
जीवन मे ज्ञान शुरू नही होता,
यदि हमे सिखाने को गुरु नही होता!
यदि आप अपने जीवन मे सुनने और सिखने के लिये तयार है,
तो आपके जीवन मे आप स्वयं हि शिक्षक है!
पग पग मुझको होश ये रहता है,
जो काटो को चुनता है, वही सफर मे रहता है!
जीन के किरदार से आती है सदाकत कि महक,
उन कि तदरीस से पत्थर भी पिगल सकते है..!
तुम्ही ने तो अर्जुन को बनाया है, तुम्ही ने चंद्रगुप्त बनाया है,
तुम्हारे शिष्य थे कभी राम आयर शाम,
जिनके हाथ राष्ट्र का निर्माण करते है,
उन गुरु के चरणो मे हम प्रणाम करते है!
काम कैसा भी क्यू ना हो मुकाम बडा होणा चाहिये,
आगाज अच्छा हो तो अंजाम बडा होणा चाहिये,
और दुनिया को समजणे का सालिका सिख है आपसे
नही फिर आपके सामने मुझे दयावान बडा चाहिये!
*
teachers day shayari in hindi
रोशनी बन कर आये जो हमारी जिंदगी मे
ऐसे गुरुओ को मै आज प्रणाम करता हु,
जमीन से आसमान तक पहुचाने का रखते है हुनर
ऐसे शिक्षक को मै दिल से सलाम करता हु!
मै कर्ज कैसे अदा करू आपकी मेहेरबानी का
जो बदमाशीया कि और उनकी नादानीया का,
मां बाप कि तरह पाला है मुझे आप सब ने
फर्ज पाका अदा करुंगा दुश्मन बनके आपकी परेशानी का!
जिस जगह पर गुरु सा कोई स्वरूप होता है
वहा समाधान खुद समस्या के अनुरूप होता है,
छडी, दवात, कलम ले पुस्तक हाथ मे
शायद गुरु भी मां बाप का एक रूप होता है!
जिंदगी जिने का किनारा बता दिया
तेज भवर से निकलना सिखा दिया,
क्यो रखु मै और उम्मीद आपसे
इतना कम है कि आपने हमे चलना सिखा दिया!
*
Teacher ke liye shayari
मंजिल पाने का भी एक अलग हि सुरूर होता है
सबके जीवन मे एक सच्चा गुरु जरूर होता है,
उस गुरु कि अहमियत को कभी कम न समजणा,
क्योंकी गुरु हि सब से मंजिल का गुरुर होता है..!
वेदो कि ऋचाए संकलित कर सार करते हो
भवर मे फसी नौकाओ को भव से पार तुम करते हो,
हम है वे शिलाये जिनका मॉल कूच नही होता,
तुम उनको सुंदर रूप से उद्धार करते हो!
न मंजिल मालुम थी जीन लोगो को, न राहो का पता था
राहे दिखला कर मंजिल तक उसका सफर बढाया आपने,
हुनर छुपा था जो मुझमे उसको पहचाना आपने हि है,
एक छोटी से चिंगारी को भी आग बनाया आपने है!
एक सहमे सहमे बच्चे को निडर बनाया आपने है
कि एक छोटे से कतरे को समंदर बनाया आपने है,
खुद मे खोया रहता था खुद को भी जाणा जिसने,
कई बच्चो को अखबारी खबर बनाया आपने है..!
जिंदगी मुझे मेरे रब ने दि है पर जिना आपने सिखाया है,
पाला मां बाप ने पर काबील मुझे आपने बनाया है,
मै भी भागता रहा औरो कि तरह इस सिस्टम के झमेले मे,
मगर पढाई क्या है इसका मतलब मुझे आपने हि तो सिखाया है..!
मेरे जीवन मे बहुत योगदान है आपका,
जो कूच भी है मुझसे वो ज्ञान है आपका,
ब्रम्हा, विष्णू और महेश सभी रूप है आपमे,
इसीलिये दुनिया मे बहुत मान है आपका!
*
shayari on teachers in hindi
भगवान ने दि है जिंदगी
मां बाप ने दिया है प्यार और दुलार,
ज्ञान कि शिक्षा देणे के लिये,
गुरुजी हम है आपके शुक्रगुजार…!
जल जाते है वह एक दिये कि तरह,
हजारो जीवन रोशन कर जाता है,
कूच इस तरह से हर एक गुरु
अपना फर्ज निभा जाता है!
जब गिरते है हम हार कर तो साहस वही बढाते है,
ऐसे महान व्यक्ती हि तो शिक्षक गुरु कहलाते है..!
जो बनाये हमे इंसान और जो दे हमे सही गलत कि पहचान,
देश के उन निर्माता को हम करते है शत शत प्रणाम…!
हो शुद्ध बुद्धी, सुंदर विवेक, तो संस्कार घर घर जाते है,
मां विना आशिष मिले तो क्या नही मानव कर जाता है,
मेरा नमन उन सभी गुरुओ को, जो सच मे ज्ञान कि गरिमा है,
जिनके सानिध्य मात्र से ज्ञान का सागर भर जाता है!
किन शब्दो मे महिमा गाऊ, कैसे करू मै आपका गुणगान
किताबो का हि नही आपने दिया मुझे सारे जगत का ज्ञान,
धान्य समजू जो शिष्य बन, आ स्कु आपके किसी काम
गुरु आज आपको मेरी तरफ से कोटी कोटी प्रणाम!
वो बताते है हमे फतेह आसमान कैसे हो
भविष्य को लेकर हमारे अरमान कैसे हो,
एक गुरु हि सच्ची राह हमे दिखते है
उनकी महिमा का हमसे गुणगान कैसे हो..?
क्या शब्द लिखू आपके लिये, आपने तो खुद हि हमे लिखा है,
अच्छे संस्कार थोडा घर से, तो थोडा आपसे लिया है,
ज्ञान के भनडारो से थोडा करके हमे सजाया है,
जीवन कि हर राह पर चलना हमे आपने सिखाया है!
*
इन्हे भी पढे
Dosti shayari 2 line | 91+वायरल दोस्ती शायरी 2 लाईन
2 line attitude shayari | 100+वायरल दो लाइन attitude शायरी
Birthday wishes shayari | जन्मदिन कि दिल छु लेणे वाली शायरी
Life gulzar shayari | 101+वायरल गुलजार कि जिंदगी शायरी
Mohabbat shayari | 91+खुबसुरत मोहब्बत शायरी
धन्यवाद!