Pyar ki shayari
Pyar ki shayari: पैसो से सब कूच खरीदा जा सकता है लेकीन प्यार नही, हमारे जिने कि वजह बन जाता है ये प्यार, बिना कूच कहे एक दुसरे को समजणा भी तो एक प्यार हि है, प्यार कि मदत से हम असंभव काम को भी बडे आराम से साकार कर सकते है..! आज के इस लेख मे हम ऐसी हि कूच प्यार भरी शायरी को देखणे वाले है..!
Pyar ki shayari
उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाकी हैं …
नाम लब पर हैं मगर जान अभी बाकी हैं ……
क्या हुआ अगर देख कर मूंह फेर लेते हैं वो….
तसल्ली हैं कि अभी तक शक्ल कि पहचान बाकी हैं …!
मोहब्बत सी हो गई है रातों से,
अब फोन पे रात कटती हैँ बातों से !!!!
किसी की क्या मजाल थी;
जो हमें खरीद सकता;
हम तो खुद ही बिक गये;
खरीददार देख के…!
मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं ..
लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी हैं ..
अब ये आइना भी क्या काम का मेरे …
मैंने तौ अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं ….!
तेरी आवाज़ की शहनाइयों से प्यार करते हैं…..
तस्सवुर मैं तेरे तन्हाईओं से प्यार करते हैं …..
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले …
अब हम उन चर्चों से अब प्यार करते हैं …!
अपने लफ़्ज़ों से चुकाया है किराया इसका,
दिलों के दरमियां यूँ मुफ्त में नहीं रहती,
साल दर साल मै ही उम्र न देता इसको,
तो ज़माने में मोहब्बत जवां नहीं रहती…!
ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो …..
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो …..
वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको….
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो ….!
कोई शायर तो कोई फकीर बन जाये;
आपको जो देखे वो खुद तस्वीर बन जाये;
ना फूलों की ज़रूरत ना कलियों की;
जहाँ आप पैर रख दो वहीं कश्मीर बन जाये….!
जब भी तेरे बिना रात होती हैं …..
दीवारों से अक्सर बात होती हैं ,
सन्नटा पूछता हैं हमारा हाल हम से,
और बस तेरे नाम से ही शुरुआत होती हैं …..!
Pyar bhari shayari
दिल का रिश्ता है हमारा
दिल के कोने में नाम है तुम्हारा
हर याद मैं है चेहरा तुम्हारा
हम साथ नहीं तो क्या हुआ ज़िन्दगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा..!
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा था किसी ने,तुम ये खुद कहोगे,
न होगे हम तो किसी ने ,तुम ये खुद कहोगे,
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा…!
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं …
आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं ..
जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से …
तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं …!
एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं ! ,
फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं !!
इंसान चाहे कितनो भी आम हो….!
वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं !!
जब आंसू आए तो रो जाते हैं,
जब ख्वाब आए तो खो जाते हैं,
नींद आंखो में आती नहीं,
बस आप ख्वाबो में आओगें,यही सोच कर सो जाते हैं….!
इल्तिजा हे सिर्फ तुझे पाने कि,
और कोई हसरत नहीं हे तेरे दीवाने कि,
शिकवा मुझे तुजसे नहीं खुदा से हे,
क्या ज़रूर थी तुजे इतना खूबसूरत बनाने कि…!
अगर दिल कि आवाज़ में इतना असर हो जाए,
के हम जिसे याद करते हे उसे हमारी खबर हो जाए,
रब से सिर्फ एक दुआ हे हमारी,
के आप जिस को भी चाहे वो आप का हमसफ़र बन जाए…!
तेरी दोस्ती की इंतेहा देखना चाहता हूँ,
एक तेरा दिल जीतना के लिए इस
ज़िंदगी से हारना चाहता हूँ,
डूबा हूँ अपने आँसुओ के समंदर मे फिर
भी शायद वो तेरा प्यार ही है,
जिससे अपनी प्यास बुझाना चाहता हूँ……!
Pyar wali shayari
तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुला दूँ,
तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुला दूँ,
दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को,
पर इस जहाँ के रस्मो-रिवाज कैसे भुला दूँ…!
वो लाख तुझे पूजती होगी,
तू खुश न हो ए खुदा..!!
वो मंदिर भी जाती है तो
मेरी गली से गुजरने के लिये..!!!
सोचता हूँ कि अब तेरे दिल में उतर कर देखूं;
कौन है वहां, जो मुझको तेरे दिल में बसने नहीं देता!
आँखों में हया हो तो पर्दा
दिल का ही काफी है;
नहीं तो नक़ाब से भी होते हैं,
इशारे मोहब्बत के…!
अपने दिल के सनमखाने के हर जर्रे पे
आँसुओं से तेरे नाम लिखे हैं हमने,
ये ख़ामोशी और दर्द के अफ़साने
कोरे कागज़ पे सजाए हैं हमने…..!
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क,
जन्नत की सैर करा देता है इश्क,
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत,
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क..!
जो इश्क़ करता हे उन्हे कोई माफ़ नही करता,
कोई भी उनके साथ इंनसाफ़ नही करता,
सब लोग इश्क़ को पाप कहते हे,
पर कोई ऐसा नही जो ये पाप नही करता….!
ज़िंदगी एक फूल है और..
मोहब्बत उस का शहेद
प्यार एक दरिया है,
और महबूब उसकी सरहद……!
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको दिखाई न दी!
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी!
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर!
दुरिया इतनी थी कि मिटाई न गयी….!
आप हस्ते हो तो खुशी हमे होती हे,
आपकी नाराज़गी से आँखे मेरी रोती हे,
आपकी दूरी से बैचाईन हम होते हे,
महसुस जब करोगे पता चलेगा मोहब्बत ऐसी होती हे…..!
Pyar ki shayari in hindi
रिश्तों का धागा इतना कच्चा नहीं होता;
किसी का दिल तोड़ना अच्छा नहीं होता;
प्यार तो दिल की आवाज़ है;
कौन कहता है एक तरफ़ का प्यार सच्चा नहीं होता….!
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है!
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है!
लगने लगते है अपने भी पराये!
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है….!
मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं…!
कुछ चेहरे भुलाए नहीं जाते;
कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते;
मुलाक़ात हो न हो, अय मेरे यार;
प्यार के चिराग कभी बुझाए नहीं जाते…!
मै बेवफा नही बस यूँही बदनाम हो गया ,
लाखों चाहने वालिया है किस किस से वफ़ा करो…!
किसी की यादे हर पल मेरे पास रहेती हे,
बहोत वक़्त से आँखे उदास रहेती हे,
चला गया वो पर दिल को यकी नही हे,
नही पता क्यू उनसे मिलने की अभी आस रहेती हे…!
दिल कि बाते आते आते लबो पर क्यों रुक जाती हे,
फिर भी तेरी नज़र जानेमन हर बात केह जाती हे….!
यूँ ही मौसम की अदा
देखकर याद आया है,
किस क़दर जल्द बदल
जाते हैं इंसान, जाना|…!
कोई ठुकरा दे तू हंस के सह लेना;
मोहब्बत की ताबित में ज़बरदस्ती नहीं होती!
प्यार आ जाता है आँखो मे रोने से पहले,
हा खाव्ब टूट जाता है सोने से पहले,
इश्क़ है गुनाह ये तो समाज़ गये,
काश कोई रोक लेता प्यार होने से पहले….!
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है;
बातें करने का अंदाज हुआ करता है;
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती;
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
Pyar ki shayari hindi
हमें नहीं पता वो लोग क्यों धीरे से दिल में बस जाते हे,
जिन लोगो से कभी किस्मत के सितारे नहीं मिलते…!
तुम राह में चुप-चाप खड़े हो तो गए हो;
किस-किस को बताओगे घर क्यों नहीं जाते..!
सबने कहा इश्क़ दर्द है,
हमने कहा ये दर्द काबुल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नही पाओगे,
हमने कहा इस दर्द के साथ मरना कबुल है…!
प्यार किया है प्यार करेंगे,
ज़िंदगी भर तेरा इंतज़ार करेंगे,
अगर छोड़ दिया तूने तो,
यहा खड़े मौत का इंतज़ार करेंगे….!
हजारो कि महफिल है लाखो मेले है,
जहा तुम नही वहां हम अकेले है…!
चाहे हमारा विवाह न हुआ हो,
किंतु प्रेम हमने आपको, अपना जीवन साथी मान कर किया है…!
काश परखणे कि जगह तुम,
किसी से समझना सिखते तो रिश्ते और भी अच्छे होते..!
love ki shayari
बहुत फर्क होता है जरुरी और जरुरत मे,
कभी कभी हम सिर्फ जरुरत होते है, जरुरी नही..!
फासला बढ रहा है
शायद कोई फैसला हो रहा है…!
उलझने संभाल रखी है मैने दिल मे,
लोग समझते है बहुत सुकून मे हु मै…!
बाहर से शांत दिखने के लिये
अंदर से बहुत लडना पडता है खुद से…!
उदास दिल उलझी जिंदगी,
और थके हुये हम…!
ख्वाहिश है दिल कि चाय सा प्यार हो,
सावला हो पर वफादार हो…!
जब मैने तुमको खोया
मुझे मेरी खोई हुई मुस्कान मिल गयी…!
दुख वही दे जाता है,
जीससे हम ख़ुशी कि उम्मीद रखते है…!
हम खुद अकेले रह गये
सबका साथ देते देते..!
हमारा अस्थित्व हमारे काम से है,
हमे किसी के नजरीये कि जरुरत नही है….!
आज कल बहुत बिमार रहते है
लगता है उसकी बदुआ का असर है..!
कभी कभी खुद कि बहुत याद आती है,
कितने खुश थे हम पहले..!
*
इन्हे भी पढे
Shayari download | 81+वायरल शायरी डाऊनलोड करे
Motivation shayari | मोटीवेशन शायरी
Good night shayari | खुबसुरत गुड नाईट शायरी
Breakup shayari | ब्रेकअप शायरी
धन्यवाद…!