Motivational shayari
Motivational shayari : अगर आपको अपने सपनो से प्यार बनाकर रखना है तो आपको काही से न काही से तो भी प्रेरणा चाहिये होती है, जिस के चलते हमे आसनी होती है अपने सपनो को हासील करणे मे..! हमे मोटीवेट रहने के लिये और हमे अच्छा महसूस होणे के लिये आज हम इस लेख मे 120+ मोटीवेशन शायरी देखणे वाले है..!
कडी से कडी जोडते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करो तो तकदीर बन जाती है….!
हसना और हसना कोशिश है मेरी
हर कोई खुश रहे ये छत है मेरी,
भले हि कोई मुझे याद करे या न करे
हर अपने को याद करणा आदत है मेरी….!
लोग कहते है किसी एक के चले जाणे से जिंदगी अधुरी नही होती,
लेकीन लाखो के मिल आज्ने से उस एक कि कमी पुरी नही होती है…!
मेरा दर्द किसी कि हसणे कि वजह बन सक्ती है,
लेकीन मेरी हसी किसी के दर्द कि वजह नही बननी चाहिये..!
जिंदगी एक आईना है यहा सब कूच छुपाना पडता है,
दिल मे हो लाखो गम फिर भी महफिल मे मुस्कुराना पडता है…!
जिंदगी मे हर गम को छोड देणा ख़ुशी को नही
हर मुश्कील को खो देणा कामयाबी को नही,
अगर जिंदगी मे कूच खोना पडे तो हमे खो देना
पर अपनी हसी को नही..!
Motivational shayari
आजाद है तो आसमान छु हि आयेंगे
जिंदा है तो हर जंग जीत जायेंगे,
साथ है हम तो दुनिया को दिखा के आयेंगे
तिरंगे के तीन रंगो मे देश को समा सकते है..!
रोने से तक़दीर बदलती नही
वक़्त से पहले रात डालती नही
दूसरों की कामयाबी लगती है आसान
मगर कामयाबी रास्ते में पड़ी मिलती नही..!
जिंदगी मे सदा हसते राहों,
हसना जिंदगी की ज़रूरत है,
जिंदगी जियो तो इस अंदाज मे की,
हमे देखकर सबको लगे की जिंदगी कितनी खूबसूरत है..!
ना कोई राह असान चाहिए
ना हे हुमे कोई पहिचान चाहिए
एक हे चीझ मांगते हैं रोज भगवान से
आपनोन के चेहरे पे हार पाल प्यारी सी मुसकान चाहिए!
खड़ा रहा जो अपने पथ पर
लाख मुश्कीले आने पर उसी को ही
सम्मान मिला है जिंदा या मार जाने पर …!
लहर कोई अगर सागर बन जाए ,
तो हम भी कोई तिनका धीनद लेंगे,
किनारा ढूंड लेंगे, किनारा हम में ही तो है,
किनारा हम में ही तो है…!
Motivational shayari hindi
जुनून हो कुछ ऐसा,
कुछ कर दिखाने का,
ना दिखे कोई कमी,
ना डर जमाने का…!
तुम गिराने में लगे थे तुमने सोचा ही नहीं,
मैं गिरा तो फिर से खड़ा हो जाऊंगा,
चलने दो अभी अकेला है मेरा सफ़र,
रास्ता रोका तो काफ़िला हो जाऊंगा…!
होते है होसले बोलंद जिनके
उनको ही मिलते है रास्ते
यह एबीज़ नही है दोस्तो
बुजदिलो के वास्ते…!
कहीं पर धरम बनते हैं, कहीं पर ईमान बनते हैं,
कहीं पर हिंदू,सिख,ईसाई तो कहीं मुसलमान बनते हैं,
हमारी महफ़िल मैं आकर देख “सकी”
यहा इंसान ही इंसान बनते हैं…!
अगर अब भी डोर सवेरा हैं,
इसमें कसूर तेरा हैं,
कयाओं नफ़रत करता हैं काली रात से,
अगर तेरे अंदर खुद अंधेरा हैं….!
हर दोस्त से बात करना फितरात है हमारी
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी
कोई हमे याद करे या ना करे पर सबको
याद करना आदत है हमारी …!!
मेरे प्यारे! मैने ये तो कभी सोचा भी ना था
की तुझ तक पहुचने का रास्ता भी तेरी तरह इतना
खूबसूरत होता…!!
Best Motivational shayari
सोच को बदलो,सितारे बदल जाएँगे..
नज़र को बदलो,नज़ारे बदल जाएँगे..
कश्टिया बदलने की ज़रूरत नही..
दिशाओं को बदलो,किनारे बदल जाएँगे..!
ज़मीन वालों से ये कह कर फलक से उभर रहा है सूरज . . .
उजाले बाँट देने से उजाला कम नही होता..!
होके मायूस ना यू शाम की तरह ढलते रहिए
जिंदगी एक भोर है सूरज की तरह निकलते रहिए
ठेरोगे एक पाव पर तो थक जाओगे
धीरे धीरे ही सही मगर राह पर चलते रहिए..!
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते
और वही लोग रहते हे खामोश अक्सर
जमाने मे जिनके हुनर बोलते हे..!
मुश्किले दिलो के इरादे आज़माएगी
ख्वाबो के पर्दे निगाहो से हटाएगी
गिरकर तुझे है स्मभलना
यह ठोकरें ही तुझे चलना सिखाएगी…!
अगर निगाहे हो मंज़िल पर और कदम हो राहो पर,
ऐसी कोई राह नही जो मंज़िल तक ना जाती हो…!
दिल से लिखी बात दिल को छू जाती है
ये अक्सर अनकही बात कह जाती है
कुछ लूग दोस्ती के माएनए बदल देते हैं
और…
कुछ लोगो की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है..!
होके मायूस ना यू शाम क तरह ढलते रहिए,
जिंदगी एक भोर है सूरज की तरह निकलते रहिए,
ठहरोगे एक पाव पर तो तक जाओगे,
धीरे धीरे हिी सही मगर राह पर चलते रहिए..!
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं !
मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत !
यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
New Motivational shayari
ना पुछो कि मेरी मंज़िल कहा है
अभी तो सफ़र का इरादा किया है
ना हरोंगा होसला उमर भर
ये मेने किसी से नही खुद से वधा किया है..!!!
मा तेरे दूध का हक मुझे अडा क्या होगा..!!
तू है नाराज़ तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा..!!
मुश्किलो से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालो को मिलता नही कुछ ज़िंदगी मे,
लड़ने वालो क कदमो मे जहाँ होता है…….!
होते है होसले बोलंद जिनके
उनको ही मिलते है रास्ते
यह एबीज़ नही है दोस्तो
बुजदिलो के वास्ते…!
जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूँढ़ ही लेते है अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…..!!!!!!!!!!!
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के, जब हम महफील में कदम रखते है।।
Top Motivational shayari
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है
जिंदगी के कई इंतेहाँ अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है…!
मों की तरह पिगति है ज़िंदगी.
गामो की आग मे जलती है ज़िंदगी.
ठोकर लगे तोगम मत करना,
ठोकर खाकर फिरसे संभालती है ज़िंदगी..!
सैकड़ों दर्द मंद मिलते हैं,
काम के लोग चाँद मिलते हैं….!!
जब मुसीबत आती है तो,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!
सपने वो नही होते जो हमे सोने पर दिखाई देते है ,
सपने तो वो होते ह जो हमे सोने नही देते है …!
जग मे जब तू आया था,जग हसा तू रोया था.
करनी कुछ ऐसी कर जा, जाग रोए और तू हसता जा…!
सो गए बच्चे गरीब के ये सुनकर …।
ख्वाब में फरिस्ते आते है रोटिया लेकर ……!!
2024 Motivational shayari
ज़िंदगी नाम है मंज़िल की तरफ जाने का,
ज़िंदगी नाम है मस्ती में सदा गाने का..!
साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते
वक़्त की ढूँढ से लम्हे नही टूटा करते
लोग कहते हे मेरा सपना टूट गया
टूटी नींद है सपने नही टूटा करते..!
हवा में ताश का घर नही बनते
रोने से बिगड़े मुक़दार नही बनते
दुनिया जीतने का होसला रख -ए- दोस्त
एक जीत से कोई सिकंदर नही बनते…!
ना पुछो की मंज़िल कहा है
अभी तो बस सफ़र का इरादा किया
ना हारेंगे हौसला उमर भर
किसी और से नही खुद से ये वादा किया है…!
हवाओं से कहदो अपनी औकात में रहे
हम पारो से नही होसलूं से उड़ते है..!
अपने हिमत पे उरने के काबिल है हम.
मौसमो के हवाओं के सहारे नही.
रुख़ बदले है हवाओं के हमने.
हम परिंदे हवाओं से हारे नही…!
Motivational shayari in hindi
तारों में अकेला चांद जगमगाता है.
मुश्क़ुलो में अकेला इंसान डगमगाता है.
काटे से घबराना मत मेरे दोस्त.
क्योकि काटो में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है…!
कौन पहुँचा है अपनी आख़िरी मंज़िल तक,
हर किसी के लिए तोड़ा आसमान बाकी है,
आप को लगता है आप उड़ने के काबिल नही,
लेकिन मैं जानता हूँ आपके पँखो मैं अभिभि उडान बाकी है…!
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है
चाचत की महफ़िल तेरे लिए सजी है
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख
तकदीर खुद तुझ से मिलने भहर खड़ी है…!
मौत आराम से सो जाने की बदनामी है,
ज़िंदगी नाम है तूफ़ानो से टकराने का…!
तालीम नही दी जाती
परिंदो को उड़ने की.
वो तो खुद ही समझ
जाते हैं उचाई आसमानो की…!
अपनी ज़मीन अपना आकाश पैदा कर,
अपने करमो से नया इतिहास पैदा कर,
माँगने से मंज़िल नही मिलती आई दोस्त,
अपने हर कदम पे नया विश्वास पैदा कर…!
love Motivational shayari
जब भी खुदा से सुगत माँगे गे
हर जानम में तेरा साथ माँगे गे
नज़र ना लगे इस दोस्ती को हमारी
यही दुआ दिन रात माँगे गे…!
मंज़िल उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो मे जान होती है
पंख से कुच्छ नही होता
हौसलों से उड़ान होती है..!
ऐसा नही की राह मेी रहमत नही रही
पैरो को तेरे चलने की आदत नही रही
कश्ती है तो किनारा नही है डोर
आगर तेरे इरादो में बोलंदी बनी रही..!
मंज़िल इंसाल के हौसले आजमाती है..
सपनों के परदे आँखों से हटती है
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना…
धोकर हे इंसान को चलना सिखाती है..!!
अपने गमों की तू नुमाइश ना कर
अपने नसीब की यूँ आज़मईश ना कर
जो तेरा है वो खुद तेरे दर पे चल के आएगा
रोज़ उसे पाने की क्वश ना कर!
सुबहा होती है शाम होती है
ज़िंदगी यो ही तमाम होती है
ज़ीना सीखना है तो एबीज़ेर्स से सीखो
ज़ाइन हर मोढ़ पर सलाम होते है…!
Motivation shayari
चिर कर समंदर मोती निकाल लाऊगा,
हाथो की लकीरो को सही दिशा मे मैं ले जाऊगा
मुट्ठी भर संकल्प करता हू दोस्तो,
याद रखे जो दुनिया इतिहास वो बनाऊगा..!
*
जीने का बस यही अंदाज रखो..
जो तुम्हे ना समझे उसे
नजरअंदाज करो.
*
मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं.
*
बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,
के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें.
औकात नहीं.
*
समय ना लगाओ तय करने में
आपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगा
आपका क्या करना है.
*
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.
Motivation shayari hindi
जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.
*
जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल.
*
किताबों की अहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं.
*
तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.
*
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
*
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.
Motivational shayari
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है.
*
उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते..
इतना ही खुद को तराशा होता तो
फ़रिश्ते बन जाते.
*
मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं.
*
एक दिन मुझसे लिपटकर समय भी रोयेगा,
कहेगा, तू तो बंदा सही था
मैं ही ख़राब चल रहा था.
*
इंसान असफल तब नहीं होता
जब वह हार जाता है
असफल तब होता है
जब वो ये सोच ले कि
अब वो जीत नहीं सकता.
*
जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूँढ़ ही लेते है अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…..!!!!!!!!!!!
Motivation shayari in hindi
जिंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिए
और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए
जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती
बस जीने का अंदाज़ होना चाहिए।” :):)
*
ग़लतफ़हमियों के सिलसिले इस कदर फैले हैं…
कि हर ईंट सोचती है, दीवार हमहीं से है…
*
जब चलना नहीं आता तो गिरने नहीं देते थे लोग….
जब से संभाला खुद को कदम कदम पर गिराने की सोचते है लोग….
*
पाना है जो मुकाम वो अभी बाकि है,
अभी तो आये है जमी पर ,आसमां की उड़न अभी बाकि है…
और अभी तो सुना है सिर्फ लोगो ने मेरा नाम,
अभी इस नाम की पहचान बनाना बाकि है
*
उम्मीदों के दिए बुझाया नहीं करते
दूर हो मंजिल पर पांव डगमगाया नहीं करते
हो दिल में जिसके जज़्बा मंजिल छूने का
वो मुश्किलों से घबराया नहीं करते….
*
संघषोॅ मे यदि कटता है तो कट जाए सारा जीवन,
कदम कदम पर समजौता करना मेरे बस की बात नही..!
Motivational shayari
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के, जब हम महफील में कदम रखते है।।
*
तुम गिराने में लगे थे तुमने सोचा ही नहीं,
मैं गिरा तो फिर से खड़ा हो जाऊंगा,
चलने दो अभी अकेला है मेरा सफ़र,
रास्ता रोका तो काफ़िला हो जाऊंगा.
*
मेरे प्यारे! मैने ये तो कभी सोचा भी ना था
की तुझ तक पहुचने का राश्ता भी तेरी तरह इतना
खूबसूरत होता…!!
*
बुलबुल के पारो मिस्टर बाज़ नही होते,
कमजोर और बुजदिलो के हाथो मे राज नही होते,
जिन्हे पद जाती है झुक कर चलने की आदत,
दोस्त उन सिरो पर कभी ताज नही होते..!
*
कहीं पर धरम बनते हैं, कहीं पर ईमान बनते हैं,
कहीं पर हिंदू,सिख,ईसाई तो कहीं मुसलमान बनते हैं,
हमारी महफ़िल मैं आकर देख “सकी” यहन इंसान ही इंसान
बनते हैं…!
*
अगर अभ भी खों ना खोला
वो खों नही वो पानी है
जो ज्वानी अपने देश और मा बाप के काम ना आए
बेकार वो जवाणी है…!
*
रोने से तक़दीर बदलती नही
वक़्त से पहले रात डालती नही
दूसरों की कामयाबी लगती है आसान
मगर कामयाबी रास्ते में पड़ी मिलती नही…!
*
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है
जिंदगी के कई इंतेहाँ अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है…!
*
मों की तरह पिगति है ज़िंदगी.
गामो की आग मे जलती है ज़िंदगी.
ठोकर लगे तोगम मत करना,
ठोकर खाकर फिरसे संभालती है ज़िंदगी…!
*
इन्हे भी पढे
Shayari download | 81+वायरल शायरी डाऊनलोड करे
Good morning shayari | 81+वायरल सुप्रभात शायरी
धन्यवाद…!