Miss you shayari
Miss you shayari: प्यार करणे के बाद अमुमम सभी के दिल मे ऐसा व्यक्ती जरूर होता है जिसे हम कितनी भी कोशिश कर ले भुला ने कि लेकीन भुला नही पाते, जिसने ज्यादा उम्मीद रखी हो अक्सर वही व्यक्ती इसका शिकार बनता है! इसका एक बेहतर उपाय है कि हमे अपने आप को किसी न किसी काम मे व्यस्त रखने कि कोशिश करे!!
अगर आप भी किसी को हर रोज मिस करके उसे महसूस करते हो, तो आज का यह शायरी का लेख केवल आपके लिये हि होणे वाला है, आजके इस लेख मे हम बेहतरीन मिस यु शायरी को देखने वाले है!!
Heart breaking Miss you shayari
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा ????
तेरी आरजू में दीवाना हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनते बेगाना हो गए,
कर ले एक बार याद दिल से मुझे,
तेरे दिल की आवाज सुने जमाने हो गए…!
हम जब भी तुमको याद करते हैं,
खुदा कसम हम अपने आसुओं को नहीं रोक पाते हैं…!
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो !!
जब बीते हुए लम्हो से मुलाक़ात हुई,
कुछ टूटे हुए सपनो से बात हुई,
याद जो करने बैठे उन तमाम लम्हो को ,
तो आपकी यादो से शुरुआत हुई !!
कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है !
पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है !
अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है !!
हम आपकी याद में उदास है !
बस आपसे मिलने की आस है !
चाहे दोस्त कितने भी क्यूं ना हो !
अपने लिए तो बस आप ही खास है !
बहुत उदास है कोई शख़्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफ़ा सही मगर इक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे दूर जाने से !!!
याद आ रही है दिन और रात,
करते थे जब हम आपकी बात,
खुश हो लेते थे गम बांटकर,
अच्छा लगता था तब तेरा साथ…!
ऐ-ज़िन्दगी तू सच में बहुत खूबसूरत है ,
फिर भी तू उसके बिना अच्छी नहीं लगती !!
Best Miss you shayari
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की,
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए,
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को,
पर मुमकिन नहीं ये इस इन्सान के लिए !
ऐसा नही हैं कि दिन नहीं ढलता
या रात नही होती,
सब अधूरा सा लगता हैं
जब तुमसे बात नही होती !
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,
अपने रब से यही फरयाद करते हैं,
उम्र हमारी भी लग जाये उनको,
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं…!
आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,
तुम याद आओगे ये जानते थे हम,
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था !!🖤
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे !!💝
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होते ही आँखों में उतर जाता है,
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ,
वो मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है !!🖤
गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी !!🌹
तुम्हारे बिन भीगने की मर गयी है ख्वाहिश,
अब काटो-सी लगती है ये खूबसूरत बारिश !!
याद करते है तुम्हें तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में !!❣
दूर रह कर करीब रहने की आदत है,
याद बन के आँखों से बहने की आदत है,
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे,
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है।❣
Top Miss you shayari
गमों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं,
तुम्हें भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं,
मगर ना जाने क्यूँ निकाल आते है आँसू
जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूँ मैं !!💝
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों
का कारोबार मुनाफा कम ही सही
मगर गुजारा हो ही जाता है !🖤
शाम से आज साँस भरी है,
बेकरारी ही बेकरारी है,
आपके बाद हर घड़ी हमने,
आपकी याद के साथ गुजारी है..!💕
अपनी तनहाई तेरे नाम पे आबाद करे !
कौन होगा जो तुझे मेरी तरह याद करे !
I Miss You❣
मेरी साँसों में तुम हो !
मेरे दिल में तुम हो !
कैसे भुला दूँ तुम को
जब पूरी जिन्दगी ही तुम हो !
Miss You❣
उन लम्हो की याद है जरा संभाल के रखना,
जो हमने साथ बिताए थे क्योंकि हम याद
तो आयेंगे मगर लौट कर नहीं !
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकरनींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो !💟
वफाओं में इतना असर तो आए,
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नजर तो आए,
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से पहले,
आपने याद किया है ये खबर तो आए..!🖤
याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,
पर सच बताये तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है !💕
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी!!❣
हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे !!😍
मुझे नींद की इजाजत भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोये हैं मुझे करवटो में छोड़ कर !!❤
*
Heart touching Miss you shayari
पास होते हो तो तुम सताते हो,
दूर होते हो तो सताती हैं यादें तुम्हारी,
हर कोई समझ जाता है कहाँ खोये हैं हम,
जब महफिलो मैं नहीं थमती हिचकियां हमारी !!💟
कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई !!💟
तेरे हिस्से का वक्त मैंने आज भी,
किसी को नहीं दिया आज भी तेरी याद में,
गुजार देता हूँ पूरा दिन 🌹😢!!
सब तो ले गई तू
फिर अपने यादों को क्यों छोड़ गई..?
कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते हैं,
दोस्तों की यादों में महफिल सजते हैं,
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है ,
जो किसी को याद आने से पहले ,उन्हें अपनी याद दिलाते हैं!!
मुझे कुछ नहीं कहना तुमसे,
इतनी सी गुजारिश है बस,
उतनी बार मिल जाओ जितना,
याद आते हो तुम!!
miss you!
उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है,
ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है !!
यू रूठ जाना तो हुस्न की अलामत है,
दिल तो शीशा है उसे टूट जाने की आदत है,
दिलाऊं रोज सुबह शाम अपनी याद उनको,
वो क्या करें उन्हें भूल जाने की आदत है !
अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है..!
ज़िंदगी को सालों से नहीं मैं लम्हों से जीता हूँ,
तुम्हारे बगैर भी मैं तुम्हारे लिए ही जीता हूँ !!💝
*
Broken Miss you shayari
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते !
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते !
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं !
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते !
Miss You💞
साथ भीगे बारिश में ये मुमकिन नहीं,
चल भीगी यादों में तुम कहीं मैं कहीं..!!
मुझे मिस करके तुम रोज ऐसे ही आना,
और रोज थोड़ा थोड़ा ऐसे ही सता जाना !
दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना !!!🩷
सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम
जब भी याद करते है उसको
सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम!!
अगर ये यादे बिका करती,
तो मुझसे अमीर हस्ती,
दुनिया में कोई ना होती !
I Really Miss You
हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा ही दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है!!
*
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारीं आती है,
बादल जब गरजते है दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है,
जब तेज़ हवाएँ चलती है तो जान हमारी जाती है
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है !!
I really miss you!!
*
*
इन्हे भी पढे
Success motivational shayari | बेस्ट कामयाबी प्रेरणादायी शायरी
Dard bhari shayari | दर्द भरी शायरी
New shayari | 2k24 की बेहतरीन शायरी
दुखद शायरी | सैड् शायरी | Sad shayari
Thank You!!