Maa shayari
Maa shayari: भगवान से बढकर जिसका कद है वह होती है मां, इस दुनिया मे एक मां हि होती है जो अपने आप से ज्यादा सफल अपने बच्चो को देखणा चाहती है, किसी भी इंसान का पहला गुरु होती है!
अगर आप अपने मां के लिये बेहतरीन शायरी तलाश रहे हो तो हम आज आपके लिये हि ले कर आये है खुबसुरत मां के लिये खुबसुरत शायरी..!
मातृ दिवस कि सभी माताओ को हार्दिक शुभकामनाये..!
Happy Mothers day..!
*
Maa shayari in hindi
Happy Mothers day..!
एक मुद्द्त से मेरी मां नही सोई ताबिश,
मैने एक बार कहां था कि मुझे डर लगता है..!
*
मै उस मां के लिये क्या लिखू जिसने मुझे इस काबील बनाया कि मै आज कूच भी लिख सकू,
जिसने मुझे प्रेम, सेवा, त्याग, अनुशासन और जीवन जिना सिखाया,
मेरा अस्तित्व सिर्फ उन्ही लोगो से है, लिख दु अगर मै पुरी किताब तो क्या पुरी जिंदगी क पद जायेगी,
ऐसा शब्द है मां..!
मातृ दिन कि हार्दिक शुभकामनाये…!
Maa ki tarah koi aur mera khayal rakh paaye,
ye to bs ek khayaal hi ho sakataa hai…!!
*
अभी तक मैने इतना हि जाणा है, कि मां शब्द से हि दुनिया होती है, मां के बिना कोई भी दुनिया नही,
और वो लोग जो कहते है ना कि उन्हो ने पुरी दुनिया है जिती तो याद रखना तुम्हारे पीछे तुम्हारी मां हि थी खडी,
तुम्हारी ना कामयाबी पर भी वह जश्न मनायेगी,और जब सारी दुनिया तुम्हे अकेले मे छोड कर खडी हो जायेगी,
तब एक बात याद रखना कि तुम्हारी मां हि तुम्हारे काम आयेगी और तुम्हारे हर कदम पर हौसला बढायेगी…!!
*
मै मां के लिये क्या हि लिखू,
मां कि हि तो लीखावट हु मै..!
*
घुटनो से रेन्गते रेन्गते कब मै पैरो पर खडा हुआ,
तेरी ममता के दाव मे जाणे मै कब बडा हुआ,
काला टीका दुध मलाई आज भी सब कूच वैसा हि है,
मै हि मै हु हर जगह प्यार तुम्हारा कूच ऐसा है…!
*
सिधा साधा भोला भाला मै हि सब से अच्छा हु,
कितना भी हो जाऊ मै बडा, मां के लिये मै आज भी बच्चा हु..!
*
Maa ke liye shayari
मेरी मां के कूच ख्वाब है मुझसे
जो मुझे हर हाल मे पुरे करणे है..!
दवा अगर काम ना आये तो यह नजर भी उतार देती है,
ये मां है साहब अपने बच्चे के लिये हार कहां मानती है..!
मांग लु मै यह मन्नत कि फिर से यही जहा मिले,
फिर वही गोद फिर से वही मां मुझे मिले..!
हा मै ठीक हु इतना कहने पर कहां मानती है मेरी मां,
क्योंकी धडकने उसी कि तो है, इसीलिये सब जाणती है मां..!
तेरे दिए संसारो ने हि मुझको आज बनाया है,
सर पर तेरी हि दुआओ का साया है मै..!
दर्द मेरा तू नही समजी तो फिर समजेगा कौन?
मेरे हक मे तू नही बोली तो फिर बोलेगा कौन..?
होगा न शब्दो मे बया मुझसे, इतना कर्ज है तेरा मुझपे,
जनम भर भी तेरी सेवा अगर मै करू, कम होगा मां है इतना कर्म मुझपे..!
ऐसा लफ्ज है हि नही और ना हि कभी बन पाएंगे
यह दुनिया लाख पन्ने भी लिख दे अगर मां कि तारीफ मे,
फिर भी लफ्ज बहुत कम पड जायेंगे..!
बचपन मे संभाला है मुझे उंगली पकड कर चलना मुझे तुने सिखाया है,
हम कैसे भूल सकते है उस मां को जिस ने हमे जिना सिखाया है..!
मां इस दुनिया का ऐसा शब्द है
जिसे किसी तरह कि परिभाषा कि जरुरत नही है..!
*
Mothers day shayari in hindi
मां है तो मुमकिन है शहंशा होणा,
मां के आचल से बडा इस दुनिया मे कोई साम्राज्य नही…!
*
उसे मां कहते है..
जो तुम्हारे पैदा होणे से ले कर अपने मरने तक, तुम्हे अपनी ममता के आचल मे छुपाये,
एक मां हि होती है जो अनपढ हो कर भी औलाद कि उदासी को बिन कहे पढ जाये,
जो अपने पती को अनदेखी और बच्चो को दुत्कार कर भी उन्हे दुनिया का सबसे अच्छा पती और औलाद बताये,
जो तुम्हारी बढती जिद पर अपनी ख्वाईशे घटाती है, जो परिवार और ऑफिस के बीच अच्छ तालमेल बैठाये…!!
*
तुम करती हि क्या हो यह ताना सून कर भी चुपचाप से मुस्कुराये और अपना काम करे,
वैसे तो एक औरत अपना मंगलसूत्र कभी भी नही उतारती पर तुम्हारी फीस के लिये उसे भी बेच दे,
ये जाणते हुये भी कि कूच खाकर हि दवाई खाणी है, लेकीन जो खुद से पहले तुम्हे खाना खिलाये,
जो वृद्धाश्रम जा कर भी अपने बच्चो के याद मे आसू बहाये, जो पागल होणे के बाद इस दुनिया को भूल कर, अपने बच्चो का नाम बार बार दोहराये,
उसे मां कहते है…!
तेरी तारीफ मै और क्या अर्ज करू मै मां,
खुदा ने भी तेरी सलामती कि दुआ मांगी है..!
*
Maa par shayari
मै अगर पत्थर हु तो मेरे मां बाप मेरे शिल्पकार है,
मेरी हर तारीफ के वो हि असली हकदार है..!
इस दुनिया कि सारी तकलीफे उसकी गोद मे सर रख कर भूल जाता हु,
मेरी मां का हाथ जब मेरे सर पर हो, मै तुफानो से भी भीड जाता हु और जीत जाता हु…!
खुश चेहरे के पीछे गमो को वह पहचान लेती है,
वो मां हि होती है जो दिल का हाल जान लेती है…!
मांगने पर जहा पुरी हर मन्नत होती है,
मां के पैरो मे हि तो हर जन्नत होती है..!
चाहे वक़्त कितना क्यू ना बदल जाये,
लेकीन मां कि मोहब्बत कभी नही बदलती..!
जहा हर गलती माफ हो जाये,
ऐसी अदालत सिर्फ और सिर्फ मां कि हो सकती है…!
जिस घर मे मां होती है,
वहा सब कूच सही रहता है..!
भगवान हर जगह तो नही हो सकते ना,
इसीलिये उन्होने मां बनाई है..!
मां सब कि जगह ले सकती है,
लेकीन मां कि जगह कोई नही ले सकता..!
मां कि आंखो मे कहा झान्कना, पुरा संसार तुम्हे वहा नजर आयेगा,
उसके पैरो को चुम कर देखणा, तुम्हे खुदा भी वही पर मिल जायेगा..!
मेरे जन्म का कारण मेरी मां है, जिंदगी का हिस्सा मेरी मां है,
पापा से सिखे सब तरीके इस जमाने के, पर जमाने कि जान मेरी मां है..!
मै ज्यादा तो नही कहुन्गा मां पर, बस इतना कहना है,
जब भी कोई मुसिबत आती है, तो पहला अक्षर मुह से मां निकलता है…!
*
Maa ki shayari
मां तो मां होती है साहब..!
उस के रहते जीवन मे कोई गम नही होता है,
दुनिया साथ दे न दे, पर मां का प्यार कभी कम नही होता है…!
मां हि दिया है मा हि बाती है,
मां अगर नही है तो सब कूच है बाटी…!
Happy mothers day..!!
मां तेरे बिन सब कूच अधुरा है,
तू हर जन्म मुझे मिले तो पुरा हु मै..!
मां से हि जिंदगी मां से हि सारा संसार है, हमारे घुस्से को प्यार मे बदलना जाणती है,
अपना दुख बस तुम से हि बता पाते है मेरी मां, घर से निकलते दुआ भी साथ चलती है,
तुम से हि घर और हम सब कि खुशिया होती है, तुम हमेशा साथ रहो यही हमेशा दुआ है,
दिन भर कि थकान सब मिट जाती है, जब चैन कि निंद मुझे तेरी गोद मे आती है….!!
हर रिश्ते मे मैने मिलावट देखी कच्चे रंगो कि सजावट देखी,
मैने सालो साल देखा है मेरी मां को,
उस के चेहरे पर मैने ना कभी थकावट देखी,
ना अपने बच्चो के लिये कभी मिलावट देखी….!
तू अगर बेटी है तो रहमत है
तू अगर बेहेन होती तो हमदर्द है,
किसी कि तू बिवी है तो चाहत है
और अगर तू मां है तो तू जन्नत है…!
मां को समज जाये ये हर किसी कि बस कि बात नही,
मां के लिये कूच मै लिख सकू इतना मेरे कलम कि औकाद नही..!
*
Maa ke upar shayari
हर लम्हे को मेरे तेरी हि तो तलाश रहती है
एक तू हि तो है मेरी मां जो हर पल मेरे पास रहती है,
आज के समय मे सब कूच लुटा चुका हु मै इस दुनियादारी मे
बस तेरे आंख मे जो ख्वाब देखता हु उसे पुरी करणे कि चाहत है..!!
हर बला फणा हुई हर मुसिबत टल गई,
मां तेरी दुआ मिली नसीब अच्छा हो गया,
बस तेरे कदमो तक रहा जितना भी मै बडा हुआ
जब भी तेरे आचल तले आया मै बच्चा हो गया…!
चलती फिरती आंखो से अजा देती है,
मैने जन्नत तो नही देखी पर मां देखी है..!
हर युद्ध मे मेरे साथ लडी है वो, मै जब जब निशत्र हुआ तब शत्र हुई वो,
इस दुनिया मे मै कहां अकेला हु, देखो ना तुम उधर मेरी मां खडी है वो..!
उस के एहसास हो कर ख्वाबो तक आणा, और उलझे सवालो के जवाब बन जाणा,
कभी तुम रुठे तो पुराणी बाते देख कर हसना, तकलीफ बताये उससे पहले हि तुम समज जाणा,
थक जाये वो तो उसके पास बैठना, बालो मे चंपी कर थोडा सर भी तुम दबाना,
जन्मदिन के दिन पर तुम अपने मां को अपने हाथो से खाना खिलाना…..!
*
बिन मांगे तुम मुझे अपनी मनपसंद साडी भी दिलवाना
सारे गमो को तुम अपने साथ बांट लेना,
निंद ना आये तो चंदा मामा वाली लोरी भी सुनाना
वक़्त से दो वक़्त जरा अपने मां के लिये भी चुराना….!!
लबो पर उस के कभी बददुआ नही होती
बस एक मां हि होती है जो खफा नही होती,
इस तरह मेरे गुनाहो को वो धो देती है
मां बहुत घुस्से मे होती है तो वो रो देती है..!
*
Mothers day shayari
मां ने रख दि आखरी रोटी भी मेरे थाली मे,
मै पागल फिर भी खुदा कि तलाश करता हु…!
इस उम्मीद मे हम रोये चले जाते है,
मां आयेगी सुती दुपाता ले कर..!
शौक हि नही रहा कि मै खुद को साबित करू,
अब तो आप जो समज सके वो हि हु मै..!
वो खुद है कब कि टूटी मगर मुझ को साथ मै रखा है
अपने हर गम को मेरे गम के बाद मे रखा है,
सुना है एक रात काल आया था मुझे लेणे
मां ने आज तक पल्लू मे बांध कर रखा है…!
स्टेट्स लगा कर दुनिया को मै कूच भी दिखाउगा नही,
मां मेरे लिये हर पल खास थी और रहेगी, मै इस दुनिया को बताउंगा नही…!
छुटे जब ये सारे साथ कभी तुने ना छोड मेरा हाथ कभी,
तेरी हि तो अमानत है ये जिंदगी मेरी, मां तेरे बिन मै कूच भी नही..!
हा उसके प्यार मे कभी बेवफाई नही होती,
मां कि दुआ से अच्छी कोई दवाई नही होती…!
मां हो या फिर अम्मी दिल तो बिलकुल एक सा हि होता है,
हर इंसान का दिल बसता है इनपे शिद्ध्त से सर सजदा करता है..!
मां कि दुआ वक़्त तो क्या,
नसीब भी बदल देती है..!
*
Maa shayari
आज उस व्यक्ती का दिन है,
जिस से मेरा हर दिन है..!
उपर जिसका अंत नही उसे आसमा कहते है,
इस जहान मे जिसका कोई अंत नही उसे हम मां कहते है..!
मां कि तरह कोई खयाल रखे,
ये तो बस खयाल हि हो सकता है..!
सख्त राहो मे भी मुझे सफर आसान लगता है,
ये मुझे मेरी मां कि दुआओ का हि असर लगता है..!
मै अपने इस छोटे मुह से कैसे करू तेरा गुणगान?
मां तेरी ममता के आगे फिका सा लगता है मुझे भगवान..!
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती है,
पहचान लेती है हर खामोशी मे दर्द वो सिर्फ मां होती है..!
मातृ दिवस के अवसर पर,समस्त माताओ को समस्त नमन और शुभकामनाये..!
सभी माता और बहनो को कोटी कोटी नमन..!
एक तेरा हि प्यार सच्चा है मां
औरो कि तो शर्ते हि बहुत है..!
सब कह रहे है कि आज मां का दिन है,
पर हमे कोई यह बताये कि मां के बिन कौन सा दिन है…?
*
और पढे
True love love shayari | 101+सच्चे प्यार कि वायरल शायरी
Yaad shayari | किसी कि याद पर खुबसुरत वायरल शायरी
Dosti shayari in hindi | 81+खुबसुरत वायरल दोस्ती शायरी
Ummid shayari | 81+खुबसुरत वायरल उम्मीद शायरी
Chand shayari | 101+खुबसुरत चांद कि वायरल शायरी
Thank You..!!