Life motivational shayari
Life motivational shayari: किसी भी व्यक्ती को अपने जीवन मे सफलता चाहिये तो उसके लिये बहुत मेहनत और कठोर परिश्रम कि आवशकता पडती है, पर कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम मंजिल के बहुत करीब होते है और वही से हमे असफलता का उह देखणा पडता है, इसीलिये बडे लक्ष को हासील करणे के लिये प्रेरणा बहुत हि कारीगर पर्याय है!
अगर आप भी अपने जीवन मे बडे लक्ष कि और अपना कदम बढा रहे है और आपको प्रेरणा कि आवशकता रहती है, तो आज हम आपके लिये लेकर आये है अपने जिंदगी पर बेहतरीन प्रेरणादायी शायरी, जो आपको आपके लक्ष को हासील करणे मे मदत करेगी!
जीवन मे असली उडान अभी बाकी है
हमारे इरादो का इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है, मुट्टी भर जमीन हमने
अभी तो नापना पुरा आसमान बाकी है..!
*
2024 Life motivational shayari
ठोकर वही शख्स खाता है
जो रास्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं..!
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी..!
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है..!
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
कि अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
और अभी तो पूरा आसमान बाकि है…!
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता..!
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है..!
लगन वह डोर है जो आपसे वो करवा लेती है !
जिसे करना सबके बस में नहीं होता !!
जिनको अपने काम पर भरोसा होता है,
वो नौकरी करते हैं !
जिनको अपने आप पर भरोसा होता है
वो व्यापार करते हैं !!
परेशानियो से भागणा आसान होता है
हर पल जिंदगी मे एक इम्तिहान होता है,
मुश्किलो से भागणे पर कूच नही मिलता जिंदगी मे
संघर्ष से लडने वालो के कदमो मे सारा जहान होता है!
किस्मत मे लिखी हर मुश्कील टल हि जाती है,
हो अगर बुलंद हौसले तो मंजिल मिल हि जाती है..!
फर्क होता है अमीर और फकीर मे,
फर्क होता है किस्मत और लकीर मे,
अगर आप कूच चाहो और वो ना मिले
सोच लेना बहुत कूच अच्छा बाकी है तकदीर मे..!
*
Life motivational shayari in hindi
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा है जिने मे,
बडे बडे तुफान थक जाते है, जब आग लगी हो सिने मे!
मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनो मे जान होती है,
यु पंखो से कूच नही होता, हौसलो से उडान होती है…!
अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं..!
पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है,
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है..!
एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो !
बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो !!
तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में..!
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं..!
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं…!!
मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो..!
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है..!
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते…!
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा..!
जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है..!
दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे..!
एक नदी एक पहाड़ को काट देती है, लेकिन अपनी ताक़त से नहीं !
बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों से !!
*
Life motivational shayari hindi
जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की !
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की !!”
ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं !
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं !!
डाली पर बैठे परिंदे को पता है,
कि डाली कमज़ोर है,
फिर भी वे डाली पर है क्यों !
क्योंकि उसको डाली से ज़्यादा अपने पंख पर भरोसा है !!
मंज़िल मेरे क़दमों से अभी दूर बहुत है !
मगर तसल्ली यह है कि कदम मेरे साथ हैं !!
किसी भी काम के प्रति सकरात्मक सोच रखनी चाहिए !
क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है !!
महानता कभी न गिरने में नहीं है !
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है !!
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि,
सफलता शोर मचा दे…!
ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता.!
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता..!
मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं..!
कड़वा सच, तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने..!
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है,
जब आग लगी हो सीने में..!
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते..!
गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे..!
*
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…!
*
Life motivation shayari
शीशा टूटने के बाद
बिखर जाए वो ही बेहतर है,
क्योंकि दरारे न जीने देती है
और न ही मरने देती है.
जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं.
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख,
तू भी एक सिकंदर हैं…!
खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है…!
दुनिया का उसूल हैं
जबतक काम हैं
तबतक तेरा नाम हैं
वरना दूर से ही सलाम हैं..!
*
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा..!
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.
ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे..!
कुछ गैर ऐसे मिले,जो मुझे अपना बना गए.
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए.
दोनों को शुक्रिया !
ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.
पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है,
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है..!
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है..!
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता…!!!
आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं..!
उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते..
इतना ही खुद को तराशा होता तो
फ़रिश्ते बन जाते..!
*
Top Life motivational shayari
खुद को सफल देखना चाहते हो तो,
आज से खुद को सफल मानना शुरू कर दो.
क्योंकि सफलता की छाप पहले, हमारे दिमाग में बनती है,
बाद में सच्चाई बन के सामने आती हैं..!!
जो आपको कमजोर बनाता है,
वह आपको बेहतर बनाने में
मदद करता है..!
दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे…!
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है..!
जब लोग आपसे
खफा होने लग जाए,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं..!
जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है..!
जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
रास्ते बदलो मत
रास्ते बनाओ…!
*
Zindagi motivational shayari
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है..!!
जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग
दूसरों को जीना सिखाते है..!
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं..!
कभी नम न हो पाएँ घर के बुजर्गों की आँखे,
छत से पानी टपके तो दीवारें कमज़ोर होती हैं…!
मुर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की चाहत में,
इतना अँधा हो जाता हैं की उसको खुद के बर्बाद
होने का पता नहीं चलता..!
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो…!
अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..
जो कानो में नहीं,
सीधा मन में आग लगाती हैं…!
*
हे पण वाचा
Motivational quotes in marathi | अप्रतिम प्रेरणादायी विचार
मराठीमध्ये प्रेरणादायी विचार | कोट्स Inspirational quotes in marathi
इन्हे भी पढे
2 line shayari | 100+वायरल दो लाईन शायरी
Success motivational shayari | बेस्ट कामयाबी प्रेरणादायी शायरी
Motivational shayari in hindi | 81+बेहतरीन प्रेरणादायी शायरी
धन्यवाद!