Gam bhari shayari
Gam bhari shayari: वैसे तो गम का अर्थ शौक होता है, जहा पर दुख हो वही पर शौक मानाया जाता है और मानव जात तो बहुत दुखो से भर पडा है, आजकल गम किसे नही है? पर हर कोई अपना दर्द कह कर नही जता सकता इसीलिये वह अपना दर्द किसी के साथ बांट सके उसी के चलते हम आज के लिये आपके लिये गम भरी शायरी ले कर आये है जो आप अपने स्टोरी या स्टेट्स पर लगा कर अपनी दर्द भरी या गम भरी भावना को बांट सको!
मै तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती!
*
Gam shayari
निकलते है तेरे आशिया के आगे से,सोचते है की तेरा दीदार हो जायेगा,
खिड़की से तेरी सूरत न सही तेरा साया तो नजर आएगा!
मेरी गमो मे मेरी हिस्सेदार नहीं लगती
ये लडकी मेरे किरदार की कहानी नहीं लगती
उसकी फिक्र करू तो उसकी हुकूमत बताती है
यार ये लडकी मुझे समजदार नहीं लगती!
इन आंखो की दुनिया भी अजीब है
आंखो ही आंखो में प्यार कर बैठते हैं,
आंसू निकलते हैं आंखो से पर
दर्द इस मासूम दिल को दे जाते है..!
वहा से पानी की एक बूँद भी न निकली,
तमाम उम्र जिन आखों को झील लिखते रहे!
क्या दुख है समुंदर को बता भी नहीं सकता,
आँसू की तरह आँख तक आ भी नहीं सकता।
मेरे आसुओं की कीमत, तुम चुका न पाओगे,
मोहब्बत न ले सके, तो दर्द क्या खरीदोगे।
अश्क बन कर आखों से बहते हैं !
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं !
माना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकते !
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते हैं !!
प्यार कर के कोई जताए ये ज़रूरी तो नहीं,
याद कर के कोई बताये ये ज़रूरी तो नहीं,
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं अपने,
कभी आँख में आसूं आये ये ज़रूरी तो नहीं।
मेरी आँखों में आसूं तुझसे हमदम क्या कहूं क्या है,
ठहर जाये तो अंगारा है, बह जाये तो दरिया है!
*
Gam bhari shayari
तेरे इश्क की दुनिया में हर कोई मजबूर है,
पल में हँसी पल में आँसू ये चाहत का दस्तूर है।
पिरो दिये मेरे आँसू हवा ने शाखों में,
भरम बहार का वाकी रहा आँखों में।
पलकों के बंध तोड़ के दामन पे गिर गया,
एक अश्क मेरे ज़ब्त की तौहीन कर गया।
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके।
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है।
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना,
वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं।
जिस दिल में तेरा नाम बसा था
हमने वो दिल तोड़ दिया
ना होने दिया बदनाम तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया!
मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा..!
फूल सबनम में डूब जाते है,
झख्म मरहम में डूब जाते है,
जब आते है खत तेरे,
हम तेरे गम में डूब जाते है..!
*
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो!
*
Gam ki shayari
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है!
जिंदगी हे सफर का सील सिला,
कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन रत दुआ ओमे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.
ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,
अब तेरे बिना कैसे जी पाएगे…!
आखों मे आ जाते है आसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है!
रोती हुई आखो मे इंतज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़ार होता है?
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है .
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से…
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !
*
तेरे साथ कितनी हसीन थी ज़िंदगी, अब तेरे बिना बस सज़ा है ज़िंदगी
तेरे साथ कितने मज़े में थी ज़िंदगी, अब तेरे बिना बड़ी बेमज़ा है ज़िंदगी
कभी तूने ही संवारी थी मेरी ज़िंदगी, फिर क्यों तूने उज़ाड़ दी मेरी ज़िंदगी
मैने हमेशा खुदा देखा तुझ में, क्यों खुदा ने बिगाड़ दी मेरी ज़िंदगी…!
*
Shayari Gam bhari
तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके!
देख कर उसको अक्सर हमे एहसास होता है,
कभी कभी गम देने वाला भी बहुत ख़ास होता है,
ये और बात है वो हर पल नही होता हमारे पास,
मगर उसका दिया गम अक्सर हमारे पास होता है…!
हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था…!
कुछ लोग कभी हमारे नहीं होते बस
वक़्त कुछ पल के लिए उन्हें हमारे पास ले आते हैं
मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है!
अब दो हिस्सों में बंट गए मेरे सारे अरमान,
कुछ तुझे पाने निकले और कुछ मुझे समझाने..!
जब आपक हो जाए इश्क़ तो बता देना
अभी तुम्हारी बातों में वो बात नही..!
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको..!
जो मेरे हर दुआ में शामिल थी
वह बिन मांगे किसी और को मिल गई।
तुम मुझे भूल कर तो देखो,
हर ख़ुशी रूठ जाएगी,
जब अकेले तुम बैठोगी,
खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी!
*
Gam shayari hindi
अदा निराली है इश्क़ करने की
शिकायतों में भी तुम ही हो
और दुआ में भी तुम हो!
*
गुलशन है अगर सफ़र जिंदगी का, तो इसकी मंजिल शमशान क्यों है ?
जब जुदाई है प्यार का मतलब, तो फिर प्यार वाला हैरान क्यों है ?
अगर जीना ही है मरने के लिए, तो जिंदगी ये वरदान क्यों है ?
जो कभी न मिले उससे ही लग जाता है दिल, आखिर ये दिल इतना नादान क्यों है ?
कुछ रिश्ते कितने खूबसूरत होते हैं फिर भी टूट जाया करते हैं
जब दिल भर जाता है न लोगो का तो वो अक्सर रुठ जाया करते है!
*
वो इतना रोई मेरे मौत पर, मुझे जगाने के लिये,
फिर मरता हि क्यू? अगर वो रोती मुझे पाने के लिये..!
वक्त कम था बात अधूरी रह गयी,
अच्छे लोगो से मुलाकात अधूरी रह गयी
उसके जाने के बाद हम रोये बहुत,
कौन कहता है बरसात अधूरी रह गयी
एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है
उन्हें हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया है!
*
दुख हमारे नसीब मे है, ख़ुशी हमारे नसीब मे कहां?
कोई हमसे प्यार करे, हम इतने खुशनसीब कहां!
जीना चाहते हैं मगर जिंदगी रास नहीं आती!
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से!
उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!
*
हम तेरे दिल मे रहेंगे एक याद बनकर,
तेरे लबो पर रहेंगे, एक मुस्कान बनकर,
कबी हमे अपने से जुदा न समज,
हम तेरे साथ चलेंगे आसमा बनकर!
*
Gam bhari shayari in hindi
वो जिन्हें मिलना नहीं होता,
वो फिर मिलते ही क्यों हैं!
*
तुमने मानाया होगा,मै हि नही माना शायद,
तुमको तो आता था, मुझे हि नही आय निभाना शायद,
तुम तो चाहती थी हम जनम जन्म के लिये एक हो जाये,
पर क्या करे मै हि नही चाहता था तुम को पाना शायद!
तुम्हारा दिया हुआ इंतजार तुम्हें सौप जाएंगे,
हम चले जाएंगे तुम्हें इंतजार में छोड़कर..!
*
चल सारी गलती मेरी है आज कबूल करता हु,
मै रोजाना तुझे याद कर के वक़्त फिजूल करता हु,
अब इन आंखो को तेरा इंतजार नही है,
तुज को फिरसे पा सकू इतनी मेरे औकाद कहां, तुजमे तो है पर मेरी बात कहां!
मेरा भरोसा टूटा है वहम कि दवाई मत दो,
कही और जाकर शरीफ बनो, मुझे सफाई मत दो!
*
इन्हे भी पढे
Love motivational shayari | 81+प्यार भरी वायरल प्रेरणादायी शायरी
Dard shayari | 121+ वायरल दर्द शायरी
Dosti shayari 2 line | 91+वायरल दोस्ती शायरी 2 लाईन
Mahadev shayari | 91+महादेवजी कि खुबसुरत शायरी
Shayari for teachers | 71+शिक्षक के लिये खुबसुरत शायरी
Thank You..!