Dhokebaaz shayari | धोकेबाज शायरी

setmarathi.com

Dhokebaaz shayari

Dhokebaaz shayari: किसी भी इंसान कि असली पहचान उसके बुरे वक़्त मे होती है, हमारे अच्छे वक़्त मे तो दुश्मन भी हमारे तरफ हो जाते है, लेकीन हमारे बुरे वक़्त मे और जब हमारा दिल टूट चुका होता है तब हमारे साथ मे कोण खडा होता है यह बहुती महत्वपूर्ण होता है, धोके के बारे मे ऐसा भी कहां जाता है कि, जब तक इंसान को धोका नही मिलता तब तक इंसान को अकल नही आती| ऐसी हि दर्द भरी, रुला देणे वाली धोकेबाज शायरी आज हम इस लेख मे देख ने वाले है…!

इंसान को दुनिया कि हर एक चीज मिल जाती है,

नही मिलती है वो सिर्फ अपनी गलती…!

हम तो आये दिल कि महफिल सजाने

तेरी हि कसम तुझे अपना बनाने,

कीस बात कि सजा दि तुने हमको बेवफा

हम तो आये थे तेरे दर्द को अपना बनाने..!

कपडे और चेहरे अक्सर झूट बोला करते है,

इंसान कि असलीयत तो उसका वक़्त बताता है…!

मंजिले मुझे छोड गई है

रस्तो ने संभाल लिया है,

जा जिंदगी तेरी जरुरत नही

मुझे हाद्सो ने पाल रखा है…!

Dhokebaaz shayari

कभी कभी समय के परिवर्तन से मित्र भी शत्रू बन जाते है,

और शत्रू भी मित्र क्योंकी स्वार्थ बहुत बलवान है…!

इस दुनिया से थोडा संभल कर रहो मेरे दोस्त,

यहा लोग खुशिया छीन कर पूछते है कि खुश हो…?

एक लापरवाह सी नजर कि पर्वा कर बैठे,

और सुकून भरी जिंदगी को तबाह कर बैठे…!

अगर मिले प्यार मे बेवफाई तो गम न करणा,

आंखे अपनी किसी के लिये नम न करणा,

करणे दो लाख नफरते उसे तुमसे

पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिये कम न करणा…!

अनजाने मे दिल लगा बैठे,

इस प्यार मे मे धोका खा बैठे….!

दिल हजार बार चीखे उसे चील्लाने दिजीये,

जो आपका नही हो सकता उसे जाणे दिजीये…!

हमारे जीवन मे ऐसा कोई ना कोई तो जरूर होता है जिसे हम पाने कि बहुत कोषिश करते है लेकीन वो हमारा कभी नही हो सकता…!

नहा कर गंगा मे सब पाप धो आया

वही से धोये पापो का पाणी भर आया,

वाह रे इंसान तेरा ये तरीका

मुझे तो कूच भी समज मे नही आया…!

कितना बेबस हो जाता है इंसान जब वो किसी को

खो भी नही सकता और उसका हो भी नही सकता….!

Dhokebaaz shayari

शुरुवात तो सभी अच्छे करते है

मसला तो सारा

आखिर तक अच्छे बने रहने का है…!

ए खुदा कोई तो मिले एतबार के काबील,

अब तो दोस्त भी धोका देते है प्यार के खातीर…!

धोके बाज नही हु साहब

बस उन लोगो का साथ छोड दिया

जिसे रिश्तो से ज्यादा खुद पर घमंड था…!

सही वक़्त पर पिये गये कडवे झूट अक्सर

जिंदगी मिठी कर दिया करते है….!

इस तरह हुआ हमारा कत्ल

कभी बदले खंजर और कभी कातील बदल गये…!

कभी घमंड हुआ करता था मुझे अपनी जिस पसंद पर,

आज मुझे शर्म आती है मेरी उस पसंद पर…!

लोग किमत अदा करके भी चीजो कि किमत नही करते,

उसे तो मेरा प्यार भी खैरात मे मिला था…!

Dhokebaaz shayari

वक़्त ए हरकत ना कोई ऐसा सीन ले,

डर तो इस बात का है कि उसकी बंदी कोई छीन न ले…!

एक शब्द लिखते लिखते रो दि मेरी कलम

धोकेबाज

जितना ज्यादा लगाव

उतना हि गहरा घाव….!

एक दो खत जल्दिबाजी मे

बाकी सब लिखते सुकून से थे,

उस शक्स ने वो खत भी जला डाले

जो लिखे खून से थे….!

मिलने जो पोहोचा मै दुश्मणो के घर,

वहा अपने हि दोस्तो से मुलाकात हो गयी…!

मौत पसंद है

धोका नही..!

बात करणे को कूच रहा नही ना

आपने मुझसे कूच भी कहां नही ना,

हर्ष ने रो रो कर शब्द बसर कर दिये

आप पर कूच भी असर हुआ नही ना..!

मेरा दिल जिस दिल पर फिदा है

वो धोकेबाज है….!

Dhokebaaz shayari

हर भूल तेरी माफ कि

हर खता को तेरी भुला दिया,

गम ये है कि मेरे प्यार का

तुने बेवफा बन कर सिला दिया…!

जिंदगी भर याद रहता है मुश्कील मे साथ देणे वाला,

और मुश्कील मे साथ छोडणे वाला..!

आखिर तुम भी उसी आईने कि तरह निकले,

जो भी सामने आय तुम उसी कि हो गयी…!

नकाब पे नकाब रखते हो,

चेहरा एक और किरदार हजार रखते हो…!

प्यार इतना करो कि

वो छोड कर चली जाये..!

डर लगने लगा है इश्क़ मोहब्बत से यारो,

ना जाणे कौन, कैसे और कहां हमारे टुकडे कर दे….!

बच बच के चलता रहा कान्तो से उम्र भर,

क्या खबर थी कि चोट कान्तो लग जायेगी…!

जिंदगी गुजर तो रही है

मगर साथ मे तमाशा लाजवाब हो रहा है….!

उसने कसमे खायी थी सात जमो तक साथ निभाने कि,

बात सात फेरो कि आई तो वो मुकर गया..!

Dhokebaaz shayari

सिर्फ धोखा हि शुद्ध मिलता है,

इस जमाने मे बाकी हर चीज मे मिलावट है…!

जब तक खुद पर ना बिते तब तक,

दुसरो का दर्द ड्रामा हि लगता है…!

*

दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है…!

*

सदफ की क्या हकीकत है,
अगर उसमें न हो गौहर,
न क्यों कर आबरू हो
आंख की मौकूफ आंसू पर…!

*

कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे,
आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने देंगे,
आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए,
जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे..!

*

तेरी मुस्कराहट तेरे कहकहे किसी और के थे,
जो तेरी आँखों से था टपका वो मैं था..!

*

आयेंगे तुझसे मिलने सितारों की रोशनी मे,
ऐ पत्थर-ए-सनम एक आँसू
अपनी बेवफ़ाई पे बहा देना…!

*

आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी ……
मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब आ गया …!!

*

आगोश-ए-सितम में छुपाले कोई,
तन्हा हूँ तड़पने से बचा ले कोई,
सूखी है बड़ी देर से पलकों की जुबां,
बस आज तो जी भर के रुला दे कोई…!

*

बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके…!

*

Dhokebaaz shayari

*

दर्द कितना है बता नहीं
सकते ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते
आँखों से खूद समझ लो आँसू
गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते…!

*

मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता..!

*

वो अश्क बन के मेरी चश्म-ए-तर में रहता है,
अजीब शख़्स है पानी के घर में रहता है…!

*

भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
इश्क़ नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुज़ारी कई रातें,
जब तक आँसू ना बहे दिल को आराम न आया…!

*

टपक पड़ते हैं आँसू जब तुम्हारी याद आती है,
ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीं होता..!

*

यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िन्दगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली..!

*

वो मंजर ही मोहब्बत में बड़ा दिलकश गुजरा,
किसी ने हाल ही पूछा था और आँखें भर आयी..!

*

जीवन मे हमेशा एक बात याद रखना जिसने आपको धोका दिया हो उसे अपने जीवन मे फिर से मत आणे देणा भले कूच भी हो जाये, अगर वो इंसान आपको एक बार धोका दे सकता है तो आपको फिर से धोका देगा हि देगा, हमे आखिर तक याद रहते है वो लोग जीन्होने हमे धोका दिया है और हमे मुश्कील वक़्त मे साथ छोडा है..!

हे पण वाचा

Good night quotes in marathi | सुंदर शुभ रात्री कोट्स मराठी मध्ये

Good thoughts in marathi | मराठीमध्ये चांगले विचार

मराठीमध्ये प्रेरणादायी विचार | कोट्स Inspirational quotes in marathi

*

इन्हे भी पढे

Attitude shayari 2 line | attitude शायरी 2 लाईन मे

Jokes shayari | बेहतरीन मजेदार शायरी

धन्यवाद…!

Share This Article