Broken heart shayari | ब्रोकन हार्ट शायरी

setmarathi.com

Broken heart shayari

Broken heart shayari: ऐसा कहा जाता है कि प्यार मे अक्सर दिल उसीका तुटता है जिसे ज्यादा लगाव हो, इंसान को अपने जीवन मे एक ना एक बार तो प्यार अवश्य करणा चाहिये, ताकी उसे ये समज मे आ सके कि प्यार क्यो नही करणा चाहिये..?

अगर आप को भी किसी ने धोखा दिया है तो आज का लेख आप के लिये हि है, आज के इस लेख मे, हम जिसका दिल टूटा हो उस व्यक्ती के लिये बेहतरीन ब्रोकन हार्ट शायरी लेकर आये है..!

इस गम ये हिजर मे

आज भी मोहब्बत के साये है,

हम तो अपनी किस्मते

हाथो पर लिखवा कर आये है…!

दिल मे था तेरे जो भी तू कह कर चला गया,

कितना रुलाया है तेरी इस बात ने मुझको,

फिर भी दुआ है कि तू खुश रहे,

मेरा तो शायद नाम भी याद ना तुझे..!

सुकून मैने अपने दिल का खो दिया

खुद को तन्हाई के समंदर मे डूबो दिया,

जो था कभी मेरे मुस्कुराने कि वजह

आज उस कि कमी ने मेरे पलको को भिगो दिया…!

Broken heart shayari

आज तेरी याद को सिने से लगा के रोये

अपने ख्वाबो मे तुझे पास बुला के रोये,

हजारो बार पुकारा तुझे तन्हाईयो मे

और हर बार तुझे पास ना पाकर रोये…!

तेरे करीब पास आणे कि हसरत दिल मे लिये,

मै खुद से कब दूर हुआ पता न चला…!

गम इस कदर बरस पडे कि सावन भी शर्मसर हो,

इस हिजर मे दो आंखो कि कुदरत से तक्रार हो,

हर सिलसिला रुखा रहे हर जलजाला बुझा रहे

ठहरी अंधेरी रात मे खामोशी कि झंकार हो…!

तेरी यादो कि सितम साहते है हम,

आज भी पल पल तेरी यादो मे मारते है हम,

तुम तो चले गये बहुत दूर हमको इस दुनिया मे तन्हा छोडकर,

पर तुम क्या जाणो बैठकर तन्हाई मे कीस कदर रोते है हम…!

वो मुझे भूल हि गया होगा,

इतनी मुदत कोई खफा नही रहती..!

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,

जिसे भी चाहो वो अपने से दूर हि होता है,

दिल टूटकर बिखरता है इस कदर

जैसा कोई कांच का खिलौना चूर चूर होता है…!

इन आंखो मे आंसू आये ना होते

अगर वो पीछे मूडकर मुस्कुराये न होता,

उन के जाणे के बाद ये गम होता है

काश वो हमारे जिंदगी मे आये ना होते…!

एक पल मे सदि का मजा हमसे पुचीये,

दुजे पल कि जिंदगी कि सजा हमसे पुचीये,

भुले है रफ्ता रफ्ता उन्हे सिद्ध्तो मे हम,

किश्तो मे खुद्खुशी कि सजा हमसे पुचीये…🥲

अगर इल्म होता आपको मेरी मोहब्बत का,

तो आपको खुद्से मोहब्बत हो जाती..💕

Broken heart shayari

तेरी गली मे होणे वाला सबसे उचा मकान मेरा होगा,

मुझे छोड के तू जा रही है देख लेना नुकसान तेरा होगा..😘

कितना मुश्कील है जिंदगी का ये सफर,

खुदा ने मरणा हराम किया, लोगो ने जिना..💔

कभी दिल हि नही करता,

जरा स भी नही करता,

गया है तू,

तभि से मे मोहब्बत हि नही करता..💔😘

फासले ऐसे भी होंगे हमने सोचा न था,

सामने बैठा था वो मेरे,पर वो मेरा न था..💔

तेरी सादगी मे इतना हुस्न है तेरा श्रुंगार क्या होगा,

तेरे घुस्से मे इतना प्यार है, तेरा प्यार क्या होग..😘

साखी देख जमाने मे,

कैसी तोहमत लगायी है,

आंखे तेरी नशीली है,

और शराबी हमे केहलायी है..😍😘

कि जो तुम मुझसे नजर मोड रही हो,

मेरा दिलं नही अपना घर मोड रही हो..💔

सुखे प्त्त्तो कि तरह बिखरे हुये थे हम,

किसी ने समेठा तो भी सिर्फ जलानेके लिये..💔

बिचड जा मगर खयाल रहे,

यु न हो उम्र भर मलाल रहे..💔

Broken heart shayari

हम तो दुश्मन को भी,

पाकीजा सजा देते है,

हात उठा के नही,

नजरो से गिरा देते है..💔😘

वो जो दिल मे कायम करते है,

वही जिना हराम करते है…💔

तेरी हर बात मोहब्बत मे गवारा करके,

दिल के बाजार मे बैठे है खसारा [नुकसान ] करके..💔

तेरी बाते बताती है,

तुझे मुझसे मोहब्बत है,

मगर दिल कि तसल्ली को,

जरा इझहार हो जाये..💔

तुने तो मुझ गरीब का दिल भी नही रखा,

मैने तो रख दिया था कलेजा निकाल कर…💔

जाते वक़्त वो आंख दिखा कर नही गया,

क्यो जा रहा है ये भी बता कर नही गया…💔

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गया,

न सोचा न समजा खफा हो गया,

दुनिया मे किसको हम अपना कहे,

जो अपना था वही बेवफा हो गया…💔

मोहब्बत कि हथेली पर,

जुनू का जाम राख दुंगा,

अगर बेटी हुई मेरी,

तुम्हारा नाम राख दुंगा..💔😘

Broken heart shayari

इश्क़ अधूरा रह जाए तो नाज़ करना,
सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता…!

तुम्हारा दिया हुआ इंतजार तुम्हें सौप जाएंगे,
हम चले जाएंगे तुम्हें इंतजार में छोड़कर..!

अब दो हिस्सों में बंट गए मेरे सारे अरमान,
कुछ तुझे पाने निकले,

और कुछ मुझे समझाने..!

जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती!
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से!
उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!

जिस दिल में तेरा नाम बसा था
हमने वो दिल तोड़ दिया
ना होने दिया बदनाम तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया….!

दुआ करो उनको मोहब्बत मिल जाए
क्योंकि अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है…!

सुनो… तुम लौट कर मत आना
हम पहले जैसी मोह्ब्बत
फ़िर से नहीं कर पाएंगे..!

वक्त कम था बात अधूरी रह गयी,
अच्छे लोगो से मुलाकात अधूरी रह गयी
उसके जाने के बाद हम रोये बहुत,
कौन कहता है बरसात अधूरी रह गयी..!

जब हो जाए इश्क़ तो बता देना
अभी तुम्हारी बातों में वो बात नही…!

अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए,
मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाए,
ऐ खुदा कुछ ऐसी तकदीर बना दे मेरी,
की उनकी हर ख़ुशी हमारे बिना अधूरी हो जाए…!

उसकी आंखे इतनी गहरी थी की
तैरना तो आता था,

मगर डूब जाना अच्छा लगा..!

हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो
गम मिलते है,
इसलिए अब
हम हर शख्स से कम मिलते है..!

सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती इश्क़ और दुआ में,
बस नियत साफ़ रखना..!

दुआ है कि तुझे हर कोई प्यार करे
पर बद्दुआ ये भी है कि कोई मेरी तरह ना करे..!

एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है
उन्हें हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया हैं..!

Broken heart shayari

लैला नहीं थामती अब किसी बेरोजगार का हाथ,
मजनू को गर इश्क़ हो तो कमाने लग जाए..!

मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है..!

जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले थे रास्ता मोड़ गये..!

याद है हमको अपने सारे ग़ुनाह
मोह्ब्बत कर ली थी मैंने
तुमसे कर ली थी और बेपनाह कर ली थी..!

हम अफसोस क्यूं करे की कोई हमे नहीं मिला
अफसोस तो वह करे जिन्हे हम नहीं मिले…!

कुछ रिश्ते कितने खूबसूरत होते हैं
फिर भी टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है न लोगो का
तो वो अक्सर रुठ जाया करते हैं..!

कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है,
जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है!
तेरे चेहरे की उदासी बता रही है,
मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है!

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको..!

अदा निराली है इश्क़ करने की
शिकायतों में भी तुम ही हो
और दुआ में भी तुम हो..!

मुझे भूल कर तो देखो,
हर ख़ुशी रूठ जाएगी,
जब अकेले तुम बैठोगी,
खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी…!

काश बनाने वाले ने हमको आँसू बनाया होता,
और मेहबूब की आँखों में बसाया होता,
जब गिरते उनकी आँखों से उनकी ही गोद में,
तो मरने का मज़ा कुछ अलग ही आया होता..!

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में,
नहीं तो गिरता हुआ
एक-एक आँसू पूरी किताब है..!

Broken heart shayari

जिसने भी की मोहब्बत,

रोया जरूर होगा,
वो याद में किसी के खोया जरूर होगा..!

पिरो दिये मेरे आँसू हवा ने शाखों में,
भरम बहार का वाकी रहा आँखों में..!

एक दिन करोगे याद प्यार के ज़माने को,
जब हम चले जाएँगे ना वापिस आने को,
जब महफ़िल मे चलेगा ज़िक्र हमारा तो,
तन्हाई ढूँढोगे तुम भी आँसू बहाने को…!

आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं,
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं…!

तुम मुझे हँसी-हँसी में खो तो दोगे,
पर याद रखना फिर आंसुओं में ढ़ूंढ़ोगे…!

दिल में हर राज़ दबा कर रखते हैं,
होंठों पे मुस्कुराहट सज़ा के रखते हैं,
यह दुनिया सिर्फ ख़ुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओं को छुपा कर रखते हैं…!

कदर करलो उनकी जो तुमसे
बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है…!

कैसे रोकूँ जो अश्क आँखों से ढल जाते हैं,
दिल के कुछ दर्द हैं आँखों से निकल जाते हैं…!

Broken heart shayari

वो आती नही पर निसानी भेज देती हैं..
ख्वाबो में दास्तां पुरानी भेज देती हैं..
कितने मिठे है उनके यादो के मंजर..
कभी-कभी आखो में पानी भेज देती हैं…!

सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई,
आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई,
जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से,
मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई…!

कुछ अंदाज़ मोहब्बत के भी होते हैं,
जागती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
गम में ही आँसू निकलें जरुरी नहीं,
सैलाब मुस्कुराती आँखों में भी होते हैं…!

चुपके-चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है,
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है..!


फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात,
शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात…!
*

उम्मीद है आज का लेख आपको पसंद आय होगा, तो आप भी अपने उस दोस्त के साथ शेअर किजीये जिस का दिल प्यार मे चूर चूर हो चुका है..!

*

इन्हे भी पढे

Shayari on life | अपने जीवन पर बेहतरीन शायरी

gulzar shayari in hindi | गुलजार शायरी इन हिंदी

Dard shayari | दर्द शायरी

Motivational shayari | प्रेरणादायक शायरी

धन्यवाद….!

Share This Article