Maut shayari | 71+मौत पर खुबसुरत वायरल शायरी

setmarathi.com

Maut shayari

Maut shayari: वैसे तो इस दुनिया मे सबका समय तय है, लेकीन जिस चीज का समय बिलकुल भी तय नही है वह चीज है मौत, कभी भी और किसी को भी आ सकती है! इंसान कि मौत तो तब हो जाती है जब उसका मनपसंद इंसान पहले तो उसको रात रात तक बाते करे और फिर अचानक से बात करणा बंद कर दे| इस दुनिया मे बहुत से लोगो कि मौत जिते जी हि हो जाती है, कोई प्यार के लिये मर रहा है, तो कोई पैसे के लिये!

अगर आप भी मौत कि दर्दनाक शायरी कि तलाश मे है तो आज का यह लेख आपके लिये है क्योंकी आज हम देखणे वाले है मौत कि भयानक शायरी!

अपने वजूद पर इतना ना इतरा ए जिंदगी,

वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है!

*

Maut shayari hindi

वादे तो हजारो किये थे उसने मुझसे

काश एक भी वादा उसने निभाया होता,

मौत का कीस को पता कि कब आयेगी

पर काश उसने जिंदा दफनाया होता!

मौत कितनी वफा है तुझमे

मै आज आजमाना चाहता हु,

जिंदगी ने बहुत रुलाया है मुझे

तेरा साथ मिले तो मै जिंदगी को रुलाना चाहता हु!

वो ढूढ रहे थे हमे शायद उन्हे हमारी तलाश थी

पर जहा वो खडे थे वही दफन हमारी लाश थी!

*

आखिर कब तक यु घुट घुट कर जीयुंगा मेरे खुदा

पर क्या करे परिवार अकेला छोडना भी अजीब लगता है!

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे

ऐसा कर ए खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,

यु घुट घुट कर जिने से तो मौत बेहतर है

मै कभी न जागू मुझे ऐसी निंद सुला दे!

बस इस नादान दिल को इतना हि समझाना है,

मौत आण तो तय है, उसमे इतना क्या घबराना है..?

*

मै उसे तुम्हारे साथ देखता हु तो अजिब लगता है

लेकीन वो शक्स कितना खुश नसीब लगता है,

आज काफी समय तक मैने खुद को आईने मे देखा

तो मै खुद को ऐसा लगा कि जैसे कोई बदनशिब लगता है!

*

वो जीससे तुम बात किये बिना सोते नही थे

आज वही सुधीर तुमे बदतमीज लगता है,

यही सब देख कर तो मैने सिगारेट और शराब अपनाई है

पर क्या करे तुमे तो ये सब भी अजीब सा लगता है!

मोहब्बत के नाम पर दिवाने चले आते है

शमा के पीछे परवाने चले आते है,

तुम्हे याद न आये तो चले आणा मेरे मौत पर

उस दिन तो बेगाने भी चले आते है!

*

Maut ki shayari

सब कूच मुझे यही छोड कर जाणा है,

अटल सत्य एक दिन मौत का आणा है!

मेरे मरणे के बाद क्या जबरदस्त नजारा हुआ साहब,

कूच जबरदस्त तो जबरदस्ती रोने लगे!

*

इंसान ने अपनी जिंदगी मे क्या कमाया है

इसका पता जब उसकी मौत हो जाती हि तब शमशान मे पता चल जाता है!

मौत से हम क्या शिकायत करेंगे,

जब अपने हि हम पर शक करेंगे!

*

तुम्हारे मौत के बाद दुश्मन कि भी आंख से अगर आंसू आये

तो समज लेना कि बंदे ने बहुत कूच कमाया है अपनी जिंदगी मे!

फक्त मौत रह गई है अब

बाकी सब तकलीफे गुजर गई है!

*

जिंदगी तू मुझे क्या क्या दिखा रही है

मेरी आंखे नम है और निंद भी नही आ रही है,

वो शब्द है मै आज भी उसी का जिक्र कर रहा हु

मेरे खुदा तू हि बता मुझे मौत क्यू नही आ रही है!

मर जाणे के बाद,

मेरे न होणे का असर तुम पर

मेरे न होणे के बाद हि दिखेगा!

जिंदगी कि हरकते देख

मौत का डर खत्म हो गया…!

*

कूच ना रह सका जहा, विरानिया तो रह गई,

तुम चले गये तो क्या हुआ, कहानिया तो रह गई!

*

मौत हमे जो सिखा सकती है,

वो साधारण जीवन कभी नही सिखा सकता,

बस तुम सिखने मे देर ना कर देणा!

*

Maut shayari in hindi

मेरे साथ दो कदम ना चलने वाले आज

आज मेरे साथ काफिला बना कर चल रहे है!

तरस गया मै किसी के हाथ से दुये एक कपडे को,

और मुझे आज नये कपडे दिये जा रहे है!

कोई तोहफा ना मिला आज तक मुझे कोई,

और आज लोग मुझे फुल पर फुल दिये जा रहे है!

*

बहुत से लोगो के बर्ताव कि वजह से हि,

इंसान कि जीत जी हि मौत हो जाती है!

*

जितने अपने थे, सब पराये थे, हम हवा को गले लगाये थे, जितनी भी कसमे थी सब थी शर्मिंदा जितने वादे थे सब नजर झुकाये थे,

जितने आसू थे सब थे बेगाने, जितने मेहमान थे सब बिन बुलाये थे, सब किताबे पढी थी सारे किससे सुने सुनाये थे,

एक बंजर जमी के सिने मे मैने कूच आसमां उगाये थे, सिर्फ दो घुट प्यास कि खातीर उम्र भर धूप मे नहाये थे,

हासिये पर खडे हुये है हम, हमने तो खुद हि हासिये बनाये थे…!

इम्तीहानो का दौर है थोडा वक़्त मुश्कील जरूर है

पर लडना होगा हिम्मत से हर इम्तिहान देना होगा,

क्योकी ये जिंदगी इम्तिहान भी उसी का लेती है

जो इस दुनिया मे इम्तिहान देणे के लायक होता है!

आज के इस दुनिया मे संभल कर चलना किसे नही आता,

ये तो जिंदगी हि है जो ठोकरे खाणे का शौक रखती है!

*

Maut par shayari

ए मौत मुझ गरीब के घर जरा जल्दी आणा,

कफन का खर्च कही दवाईयो मे न निकल जाये!

*

कूच लुट गया कूच लुटा दिया,

कूच मिट गया, कूच मिटा दिया,

जिंदगी ने कूच यु आज्माया हमे,

कूच छीन गया कूच गवां दिया!

ये जो आज मेरे मौत पर रो रहे है

अभी उठ जाऊ तो मुझे जिने नही देंगे!

जिंदगी मे कोई मेरे पास 2 मिनट ना बैठा,

और आज सब मेरे पास बैठे जा रहे है!

*

मौत ऐसी होनी चाहिये

कि दुश्मन भी कह उठे आदमी नेक और अच्छ था!

मौत आ जाये पर जो नसीब मे ना हो,

उस पर दिल कभी ना आये!

मोहब्बत हमारी कूच यु मात खा गई,

हम दोनो बीच राजी हुये तो बीच मे जात आ गई,

और वही पर मेरी मौत हो गई!

मैने अपनी मौत कि आफवाह उडाई थी,

दुश्मन भी कह उठे कि आदमी तो अच्छ था!

*

एक दिन तेरा रोना किसी काम नही आयेगा,

जब तुझ पर मरणे वाला हि ये दुनिया छोड जायेगा!

*

खुदा करे कि आज कमाल हो जाये,

आज रात हि मेरा इंतकाल हो जाये!

*

Maut shayari hindi me

बिछडकर मिल गये हम तुम तो आलं सताएगा,

उसके बाद बातो मे तेरे हम्म हम्म सताएगा!

सबसे अच्छी चीज होती है यह मौत

और सबसे झुठी चीज है लोगो से उम्मीद!

*

आज खुश है, आज दुखी है, आज इसे कूच चाहीये,

मौत के बाद देख पाता है क्या कोई तेरी हसी को क्या!

हम ने ख्वाब मे मौत देखी है

रोने वालो मे तुम तो नही हे!

जो लोग मौत को जालीम करार देते है,

खुदा मिलाये उन्हे जिंदगी के मारो से!

*

जिंदगी मौत तेरी मंजिल है,

दुसरा तेरे पास कोई रास्ता हि नही!

मौत से हम क्या शिकायत करे?

जब अपने हि हम पर शक करे!

*

हाद्से हि हाद्से है इस गली मे क्या, जख्म हि लिखे है मेरी जिंदगी मे क्या,

हर रोज खबर आती है किसी के मौत कि, क्या सच मे इतना हि सुकून है खुद्खुशी मे क्या,

अंधेरो मे बुलाया मगर खुदा नही दिखा, खुदा भी दिखता है रोशनी मे हि क्या,

लोग दफन होते तो मैने कई जगह देखे है, मरे ख्वाब कही दफन जमि मे क्या…!

ए जिंदगी तुझ से मेरा एक वास्ता है

जन्म से मौत कि तरफ ले जा रही है वो रास्ता है,

तुझे थोडे से दर्द थोडे से सुकून कि दास्ता है

मानो मेरी यह एक हि दास्ता है!

*

Top Maut shayari

मंजिल मौत है

तुम सफर के मजे लो!

*

शरीर मरता है नाम नही!

इश्क़ से बचीये जनाब

सुना है धीमी मौत है ते!

*

मौत सजा थोडी ना है साहब

सजा का असली हकदार तो जिंदगी है!

हमे आज पता चला कि मौत इतनी हसीन होती है

हम तो यु हि जिये जा रहे थे!

*

इन्हे भी पढे

Success shayari | 71+सफलता कि वायरल शायरी

Gam bhari shayari | 81+वायरल गम भरी शायरी

Love motivational shayari | 81+प्यार भरी वायरल प्रेरणादायी शायरी

Mahadev shayari | 91+महादेवजी कि खुबसुरत शायरी

Life gulzar shayari | 101+वायरल गुलजार कि जिंदगी शायरी

धन्यवाद!

Share This Article