2 line love shayari
2 line love shayari: जिंदगी मे इंसान सब कूच भूल सकता है पर उसका पहला प्यार कभी नही भूल सकता, दो दिलो का अनमोल संघम होता है ये प्यार! प्यार तो सभी लोग कर लेते है पर मसला ये है कि आखिर तक कोण निभाता है, प्यार साथ हो या न हो लेकीन बहुत कूच सिखा कर जाता है आप अगर प्यार वाली शायरी को खोज रहे हो तो आपकी खोज हम यही पर समाप्त कर देते है, क्योंकी आज हम 2 लाईन वाली प्यार भरी शायरी को जाणणे वाले है!
की हकीकत में हकीकत है हकीकत को खुदा जाने,
मेरे दिल में तेरे लिए मोहब्बत है तेरे दिल की खुदा जाने….!!!!
*
love shayari hindi 2 line
कैसा अजीब खेल है,मोहब्बत का जनाब
अगर एक थके तो, दोनो हार जाते हैं..!!
कोई रस्म बाकी ना रही मोहब्बत निभाने के लिए.!
बताओं कितना ओर चाहूँ तुम्हें पाने के लिए..!
किसी की खुशी के लिए,
उससे दूर रहना भी इश्क़ ही है…!
लोगों को पसंद नहीं है उसका गुस्सा करना,
मैं सच बताऊँ मुझे वो क़यामत लगती है गुस्से सी शकल में…!
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे ए ख़ुदा,
ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ देता है..!
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई
जब मोहब्बत तुम से हुई…❤
सोचा था उसके हसने की वजह सिर्फ मै हू,
अब लग रहा है उसके गुस्से की वजह भी मै ही हू!!
तेरी नफरत बता रही है ,
मेरी मोहब्बत गजब की थी..!!
तुम हिंदी का दोहा, मैं गणित का सवाल,
मेरे हल एक है, तेरे अर्थ हजार!! 🙌
आखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लू..?
कुछ लम्हें गुजारे थे साथ हमने,
तुम उन्हें वक्त कहोगे, और हम जिंदगानी!!
तमन्ना तुम्हें रंग लगाने की नहीं,
तुम्हारे रंग में रंग जाने की है!❣
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी..!
लगता है फिर से दिल टूटने वाला है,
किसी ने हंस के मेरा मिजाज पूछा है..!
मेरी सादगी से इश्क कर पाओ तो बताना,
मानती हूं चेहरा कुछ खास नहीं है मेरा…!
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में..!
💝
दिखूं मैं तेरी आँखों में तू मेरी आँखों मे दिखा कर,
अच्छा लगेगा मुझे कभी मेरे लिए भी तो लिखा कर !
*
2 line love shayari in hindi
❣💯
तू दिल में मेरे , याद आए तू शाम सवेरे,
ये हर एक लम्हे में मेरे तेरी यादों ने आ घेरे..!
प्रेमिका साधारण सी शकल कि हि होती है,
प्रेम उसे मिसयुनिवर्स बना देता है!!
इतना भी महंगा ना समज इश्क़ तू खद को,
हम गरीब लोग है अक्सर महंगी चीजे छोड दिया करते है..!
“ज़ख़्म-ए-दिल” पर “हाँथ” रखकर “मुस्कुराना”
इश्क़ है…
“याद” रखना “याद” करना और “याद” आना भी
इश्क़ है…!
कोई तो करता होगा हमसे भी ख़ामोशी मोहब्बत
किसी का हम भी अधूरा इश्क रहे होंगे..!
बदनामी का डर हो तो मोहब्बत छोड़ दें,
इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे…!
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना!!
कुछ बातों को छुपाने में ही समझदारी है
जैसेउनके लिए दिल का धड़कना अब भी जारी है_!!❤
इश्क़ खूबसूरत है कोई गुनाह नही,
इससे जुदा तो खुदा भी नही….!!
प्यार करते ही हो जब हमसे छुपाना कैसा
फिर भी हर रोज़ नया एक बहाना कैसा..?
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही,,वहा हम बिलकुल अकेले हैं!
कौन कहता है उनके दिल में मोहब्बत नहीं
मोहब्बत तो है पर शायद हमसे नहीं!!
गिरह तेरे इश्क़ की, हुई हैं इस क़दर,
रूह का हर ज़र्रा, तेरा नाम कहता हैं..!
बंध जाता है जब किसी से रूह का बंधन तो
इज़हारे मोहब्बत को अलफाज़ों की ज़रूरत नहीं होती!!
है मोहब्बत वही जो दिलों में महसूस हो
अल्फाज़ में तो खाली जज़्बात बया होते है!!
अगर यादों की कीमत एक पैसा भी होती,,,
तो आज तुम मेरे अरबों के कर्जदार होते!!
तुझ से तेरा थोड़ा-सा वक्त मांगना गुनाह है क्या?
हम मरीज़ हैं तेरे इश्क़ के, तुझ से दवा मांगना गुनाह है क्या..?
*
love shayari 2 line hindi
हम दोनो मिलकर इश्क़ निभा हि लेंगे यारो,
मुझे उसके गले लगना पसंद हैं ओर उसे मुझे चुमना!
किताबों से दलील दूं या रख दूं खुद को सामने,
वो मुझ से पूछ बैठी है मोहब्बत किसे कहते हैं!!
नसीब वालों को ही मिलती हैं मोहब्बत
खैर मेरे तो बचपन से ही कर्म फुटे है!!
वो एक शख़्स बेहद ख़ास सा है,
ख़यालों से गुजरता है और लफ़्ज़ों में उतर आता है….❤
औरत चाहना और औरत को चाहना
दोनो में जरूरत और मोहब्बत का फर्क हैं…!
जिसे लोग इश्क , इबादद , जिंदगी , सुकून कहते हैं,
इन सबको हम एक लब्ज़ में सिर्फ तुम कहते है!!
इतनी गहराई से लिखूंगा अपने लब्जो को तुमको,
पढ़ने वाले को तलब हो जाएगी तुम्हें देखनी की..!
जो भी मिले..खिलाड़ी ही निकले,
कोई दिल से खेल गया.. तो कोई जिंदगी से.💓
तेरे अश्को पे शर्मिन्दा हू,अब भी उम्मीद पे जिन्दा हू….
निकलूगा ना कभी तेरी कैद से, मैं बडा जिद्दी परिन्दा हू….!
ᥫ᭡፝֟፝֟
इश्क़ भी चाहते हो और सुकून भी चाहते हो….
गजब करते हो यार तुम भी ,अमावस्या की रात मे चाँद चाहते हो…..!!
जरूरी नहीं है की,इश्क बाहों के सहारे मिले,
किसी को जी भर के, महसूस करना भी मोहब्बत है..!
रूह की सुंदरता का अहसास, आँखों से नहीं दिल से कीजिये,
अपने महबूब से मोहब्बत भी,शौक़ से नहीं इबादत से कीजिये!!
मोहब्बत की है तुमसे…बेफिक्र रहो
नाराज़गी हो सकती है, पर नफरत कभी नही..!
महोब्बत अगर एक तरफा है,तो उसे बोलने का कोई फायदा नही,
और अगर ये दो तरफा है तो, इजहार करने की जरूरत नही..!
आधा ख्वाब आधा इश्क़ आधी सी हैं बन्दगी,
मेरे हो पर मेरे नही…. जाने कैसी है ये जिंदगी!!
जिसे कोई सुधार नही सकता,
उसे प्यार सुधार देता है!
तेरे मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज!!
*
Shayari in hindi love 2 line
कि कहते है मोहब्बत मे हर इंसान खुबसुरत नही होता,
बलकी जीससे मोहब्बत हो जाती है वह खुबसुरत लगने लगता है!!
*
घुस्से मे केवल शब्द बदलते है,
तुम्हारे लिये प्रेम नही!
*
बहुत खुशनसीब होता है वह मर्द,
जिसे सच्ची मोहब्बत मिलती है!
*
प्यार मे जो वक़्त गुजारा होता है,
उससे हारा या जिता नही जाता, सिखा जाता है!
*
उसे जाणा था,
मैने जाणे दिया!
*
दिल उदास है बहुत कोई पैगाम ही लिख दो
तुम अपना नाम न लिखो, गुम-नाम ही लिख दो
मेरी किस्मत में गम-ए-तन्हाई लेकिन
तमाम उम्र न लिखो मगर एक शाम ही लिख दो
रूरी नहीं कि मिल जाये सुकून हर किसी को
सरे-ए-बज़्म न आओ मगर बेनाम ही लिख दो
ये जानती हू कि उम्र भर तनहा मुझे रहना है
मगर पल दो पल, घङी दो घडी, मेरे नाम ही लिख दो
चलो हम मान लेते हैं कि सज़ा के मुस्तहिक ठहरे हम
कोई इनाम न लिखो कोई इलज़ाम ही लिख दो!!
*
अपना दिल पेश करू अपनी वफ़ा पेश करू
कुछ समझ में नहीं आता तुझे क्या पेश करू
तेरे मिलने की ख़ुशी में कोई नग़्मा छेड़ू
या तिरे दर्द-ए-जुदाई का गिला पेश करू
मेरे ख्वाबो में भी तू मेरे खयालों में भी तू
कौन सी चीज़ तुझे तुझ से जुदा पेश करू
जो तिरे दिल को लुभाये वो अदा मुझ में नहीं
क्यू न तुझ को कोई तेरी ही अदा पेश करू
*
चलो मर जाते हम इश्क़ मे तुम पर,
पर यह तो बताओ दफन कहां करोगे तुम्हारे सिने मे..?
*
2 line love shayari for him
प्यार मे अगर इंसान सही है,
तो इंतजार गलत नही..!
*
आज के जमाने मे, इज्जत के बिना
प्रेम का अस्तित्व नही होता!
*
रिश्ता अगर दिल से हो,
तो मन कभी नही भरता..!
*
पहले मोहब्बत किसे हुई ये मायने नही रखता,
आखिर तक मोहब्बत किसने निभाई ये मायने रखता है!
*
मेरे लब्ज कम है,
लेकीन मोहब्बत ज्यादा है तुमसे..!
*
मोहब्बत कमजोर दिलो के लिये नही है,
रूह काप जाती है एक दुसरे से जुदा होणे पर..!
*
प्यार मे दिल लगाना आसान है,
पर दिल से निकालना उतणा हि मिश्कील!
*
हे पण वाचा
Good night quotes in marathi | सुंदर शुभ रात्री कोट्स मराठी मध्ये
Motivational quotes in marathi | अप्रतिम प्रेरणादायी विचार
*
इन्हे भी पढे
Love story shayari | 81+प्यार कि बेहतरीन शायरी
Love shayari | 70+प्यार भरी शायरी
Gulzar shayari on love | 100+खुबसुरत गुलजार प्यार शायरी
Sad love shayari | 111+वायरल दुखी लव शायरी
धन्यवाद!!